Tina Datta Mother On Sreejita De Statement: टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से एविक्ट हो चुकीं श्रीजिता डे (Sreejita De) ने अपनी को-कंटेस्टेंट और को-स्टार टीना दत्ता (Tina Datta) के बारे में काफी कुछ बोला था. उन्होंने टीना को ‘अटेंशन सीकर’ और ‘होम ब्रेकर’ तक कह दिया था. अब टीना की मां ने श्रीजिता डे पर गुस्सा जाहिर किया है और उन्हें इस बात का सबूत दिखाने के लिए कहा है.
श्रीजिता डे पर भड़कीं टीना दत्ता की मां
टीना दत्ता की मां ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वह श्रीजिता डे से पर्सनली इस स्टेटमेंट के बारे में बात करना चाहती हैं और वह उनसे इस बात का सबूत दिखाकर साबित करने के लिए भी कहेंगी. इंडिया टुडे संग बातचीत में टीना दत्ता की मां मधुमिता दत्ता ने कहा, “मुझे लगा कि ‘बिग बॉस’ श्रीजिता से सवाल करने के लिए सही जगह नहीं था. मैं उनसे शो में जवाब नहीं चाहती थी. घर से बाहर आने के बाद मैं उनसे जवाब चाहती थी. ऐसा बोला गया है कि टीना ने बहुत बहुतों के घर तोड़े हैं. तो उसे (श्रीजिता) कम से 4-5 घर सबूत के साथ दिखाना होगा. अगर टीना ने सच में घर तोड़े हैं तो वो लोग भी तो बोलेंगे ना.”
टीना की मां ने श्रीजिता की शादी पर उठाए सवाल
टीना की मां ने कहा कि एक्ट्रेस के पिता श्रीजिता के स्टेटमेंट से बहुत खफा हैं और वह प्रूफ के साथ जवाब चाहते हैं. टीना की मां ने कहा, “उसने टीना को नीचे दिखाया तो उसने खुद को भी नीचे गिराया. उसने ऐसी बात की, जिसमें एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है. क्या बाहर आकर वह प्रूफ दे पाएगी. आपने ऐसी बात क्यों की, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है? उसने कहा कि टीना ने घर तोड़ा, इसलिए उसका घर नहीं बसा. आज के समय में कई लड़के-लड़कियां हैं, जो शादी नहीं करना चाहते हैं. उन्हें अकेले रहना है. तो इसका मतलब ये है कि वह घर तोड़ने वाली है? उसकी (श्रीजिता) की शादी हो गई क्या? बंगाली होकर बंगाली को नीचे दिखाया.”
यह भी पढ़ें- जब ‘रामायण’ की सीता को ‘लक्ष्मण’ से हो गया था प्यार, शादी से ठीक पहले इस वजह से तोड़ लिया था रिश्ता