Abdu Rozik In The Kapil Sharma Show: 'बिग बॉस'(Bigg Boss) से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अब्दु रोजिक ने हाल ही में अपने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है. 'बिग बॉस 16' अब खत्म हो गया है और इस शो के विनर बने हैं- MC Stan. लेकिन इस शो में अगर किसी ने वाहवाही लूटी है तो वो थे अब्दु रोजिक. 'बिग बॉस 16' की शुरुआत से ही उन्होंने अपना फैन बेस बना लिया था और घर से बाहर निकलने के बाद भी उनकी ख्याति में जरा सी भी कमी नहीं आई है. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि अब्दु जल्द ही कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ सकते हैं.
कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे अब्दु
हाल ही में 'बिग बॉस 16'(Bigg Boss 16) के एक्स कंटेस्टेंट ने कहा कि वह जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में जाने वाले हैं. अब्दु रोजिक (Abdu ROzik) को कॉमेडी का शौक है और वह इस शो के लिए एकदम सही हैं. आपको बता दें, सलमान खान 'द कपिल शर्मा शो' के निर्माताओं में से एक हैं. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अब्दु रोजिक को वहां देखा जाएगा. अब, शो खत्म हो गया है और वह चैनल के साथ किसी भी कॉन्ट्रैक्ट से बंधे नहीं हैं. इसलिए कुछ लोग मान रहे हैं कि सलमान खान अब्दु को अपने शागिर्द की तरह मानते हैं और युवा कलाकार के लिए इसे संभव बनाया है.
सलमान के संग है गहरी दोस्ती
अब्दु (Abdu Rozik) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने कु्छ वीडियोज शेयर किए थे. इस वीडियो में वो सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे थे. दोनों साथ में सलमान खान के गाने 'ओ-ओ जाने जाना' पर डांस करते नजर आ रहे थे. अब्दु और सलमान (Abdu And Salman) के इस वीडियो में वो पहले वो एक ही गाने पर मस्ती भरे अंदाज में गाना गाते नजर आ रहे हैं और दूसरे वीडियो में सलमान खान अब्दु को अपनी गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Alibaba Dastaan E Kabul: अली बाबा शो में होने जा रही है इस एक्ट्रेस की एंट्री, तुनिषा शर्मा को लेकर कही ये बात