Abdu Rozik Net Worth: अब्दू रोजिक को ‘बिग बॉस 16’ से पहले भारत में कोई नहीं जानता था, लेकिन आज वह पूरे देश के चहीते बन गए हैं. 3 फुट के अब्दू ने अपनी क्यूटनेस से लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया है. ‘बिग बॉस 16’ से पॉपुलर हुए अब्दू की किस्मत भी चमक गई है. बॉलीवुड फिल्म में तो वह डेब्यू करने वाले ही हैं, साथ में मुंबई में अपना बिजनेस भी स्टेबलिश कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है.


अब्दू मुंबई में खोलेंगे रेस्तरां


अब्दू रोजिक मुंबई में अपना रेस्तरां खोल रहे हैं. उनके रेस्तरां में बर्गर भी होगा, जो उनका फेवरेट फूड है. कुछ समय पहले अब्दू जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो उन्होंने ये गुडन्यूज शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह 6 मार्च को रेस्तरां का उद्घघाटन करेंगे. वह अभी भारत से बाहर हैं, लेकिन रेस्तरां की लॉन्चिंग में भारत वापस आएंगे. वह भारत में अपना घर भी खरीदने की सोच रहे हैं.


अब्दू रोजिक की कुल संपत्ति


महज 19 साल की उम्र में अब्दू रोजिक करोड़ों के मालिक हैं. ‘बिग बॉस’ में उन्हें एक गेम का ऑफर मिला था, जो उन पर ही बना है. इसके अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट थे, जिसके चलते अब्दू ने बीच में ही सलमान खान (Salman Khan) के शो को गुडबाय कह दिया था. अब्दू का दुबई में एक शाही महल भी है. तजाकिस्तान में भी अब्दू शान-ओ-शौकत से जीते हैं. अपनी प्यारी आवाज के चलते दुनियाभर में मशहूर अब्दू की कुल संपत्ति आपको हैरान कर देगी. छोटी सी उम्र में अब्दू 2 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति के मालिक हैं.






बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे अब्दू


अब्दू रोजिक 23 सिंतबर 2003 को तजाकिस्तान में जन्मे अब्दू रोजिक जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने वाले हैं. खबरें हैं कि वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगे. इसके अलावा वह यूके बेस्ड ‘बिग ब्रदर’ के नए सीजन में भी दिखाई देंगे. इसकी अनाउंसमेंट खुद अब्दू ने ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में किया था.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 के खत्म होते ही Shiv Thakare ने खोली मेकर्स की पोल-पट्टी! बताया- शेखर सुमन क्यों उन्हें करते थे टार्गेट