बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik ने किया पहला उमराह, फिलिस्तीन के लिए मांगी ये दुआ
Abdu Rozik Perform Umrah: बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने पहला उमराह किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर इसके बारे में फैंस को जानकारी दी.
![बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik ने किया पहला उमराह, फिलिस्तीन के लिए मांगी ये दुआ Bigg Boss 16 fame Abdu Rozik perform his first Umrah बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik ने किया पहला उमराह, फिलिस्तीन के लिए मांगी ये दुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/a425c8f75023ef7b169b8ebbee62564a1699361950107587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abdu Rozik Perform Umrah: बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने अपना पहला उमराह किया है. अब्दू ने इंस्टा स्टोरी पर इसकी झलक शेयर की है. अब्दू ने एक मिरर सेल्फी शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- मेरा पहला उमराह और पहली दुआ.
अब्दू रोजिक ने लिखा ये
आगे अब्दू ने फोटो के साथ लिखा- 'अगर हम सभी बच्चों का पालन-पोषण और सुरक्षा करें, तो दुनिया धन्य हो जाएगी. अगर हम उन्हें खत्म कर देंगे तो उनके आंसुओं के वजन से दुनिया बर्बाद और नष्ट हो जाएगी.' इसके साथ अब्दू ने लिखा फ्री फिलिस्तीन.
बिग बॉस 16 में नजर आए थे अब्दू
बता दें कि अब्दू रोजिक को बिग बॉस 16 में देखा गया था. इस दौरान उन्होंने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीता. अब्दू ने शो में बेहद शानदार परफॉर्म किया था. शो के दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में भी बताया था. अब्दू ने कहा था कि मुश्किल समय के दौरान उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और फैमिली की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और काम किया.
अपने बर्थडे के मौके पर उन्होंने एक लॉन्ग नोट शेयर किया था. अब्दू ने लिखा- 'मुझे इतना सपोर्ट और प्यार करने के लिए थैंक्यू. अब मैं 20 साल का हो गया हूं. मैं बाजार में गाता था. मैंने बहुत सारी मुश्किलें झेली, लेकिन अब भगवान की कृपा से चीजें बदल गई हैं. मुझे और काम मिल रहा है और दोस्त बन रहे हैं. पहले मुझे ये तक नहीं पता था कि इंग्लिश कैसे बोलते हैं लेकिन आज मैं सीख रहा हूं. मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ रहने के लिए आप सभी का शुक्रिया. ये साल आप लोगों के लिए सरप्राइज से भरा होगा. मैं आप सभी के लिए और अच्छी चीजें करूंगा.'
ये भी पढ़ें- Zeenat Aman Surgery: जीनत अमान ने कराई आंख की सर्जरी, पोस्ट शेयर कर कहा- 'मुझे दिखना बंद...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)