Bigg Boss 16: शाहरुख खान से मिलने के लिए अब्दू रोजिक ने मन्नत के बाहर किया इंतजार, बोले- 'SRK से मिलना आखिरी सपना है'
Bigg Boss 16 Abdu Rozik: ‘बिग बॉस 16’ से तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. शाहरुख खान के घर के बाहर पहुंचे अब्दू रोजिक को उनके भारतीय फैंस ने घेर लिया.
![Bigg Boss 16: शाहरुख खान से मिलने के लिए अब्दू रोजिक ने मन्नत के बाहर किया इंतजार, बोले- 'SRK से मिलना आखिरी सपना है' bigg boss 16 fame abdu rozik visits shah rukh khan house mannat called it his last dream watch video Bigg Boss 16: शाहरुख खान से मिलने के लिए अब्दू रोजिक ने मन्नत के बाहर किया इंतजार, बोले- 'SRK से मिलना आखिरी सपना है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/40d55467543eb7252e508fe47a0893081674748058279505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abdu Rozik At Shah Rukh Khan House: तजाकिस्तान के सेलिब्रिटी सिंगर और बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक अब इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं. भारत में भी अब्दू रोजिक को बहुत प्यार मिला है. हाल में अब्दू बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से मिलने उनके घर के बाहर पहुंचे थे. इसका वीडियो भी अब्दू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शाहरुख खान के बाहर अब्दू को उनके इंडियन फैंस ने घेर लिया और सेल्फी और वीडियो लेने के लिए पागल होते दिखे.
SRK से मिलने पहुंचे अब्दू को फैंस ने घेरा
अब्दू ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में अब्दू अपने फैंस को ग्रीट करते नजर आ रहे हैं. मन्नत के बाहर अब्दू को हजारों फैंस ने घेर रखा है और उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. अब्दू भी खुश नजर आ रहे हैं.
शाहरुख से मिलना था आखिरी सपना
वीडियो शेयर करते हुए अब्दू ने कैप्शन दिया कि, "भारत में शाहरुख खान से मिलना उनका आखिरी सपना था. आखिरकार ये भी पूरा हो गया है. फिर उन्होंने SRK को टैग करके लिखा- मैं आपका इंतजार कर रहा हूं. "
View this post on Instagram
'छोटा भाईजान' के नाम से फेमस हैं
अब्दू बता दें कि, टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से अब्दू रोजिक ने वॉलेंट्री एग्जिट ले लिया था. वह अभी भारत में ही हैं और मुंबई का मजा लूट रहे हैं. छोटा भाईजान के नाम से फेमस हुए अब्दू सलमान खान के बड़े फैन हैं. पिछली बार अब्दू साजिद खान के घर पर मेहमान बनकर गए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
बिग बॉस के बाद इस शो में दिखेंगे अब्दू
बता दें कि, बिग बॉस के बाद अब्दू रोजिक इंटरनेशनल रिएलिटी शो यूके बेस्ड ‘बिग ब्रदर’ (Big Brother) में नजर आएंगे. ईटाइम्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 16’ के बाद अब्दू को ‘बिग ब्रदर’ (Big Brother UK Upcoming Season) के अपकमिंग सीजन का ऑफर मिला है. वह इसी साल जून या जुलाई में इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस के इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत...शो से बाहर होने से पहले मिले ये बड़े प्रोजेक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)