Bigg Boss Fame Ankit Gupta: अंकित गुप्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय नामों में से एक हैं और कम समय में उन्होंने अपने काफी फैंस भी बना लिए हैं. इस एक्टर ने कई बड़े शो में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है और इसी कारण उन्होंने एक स्टारडम हासिल किया है. लोकप्रिय शो 'उडारियां' (Udariyaan) से नाम कमाने वाले इस एक्टर का टेलीविजन सेक्टर में एक शानदार करियर रहा है और वह जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं. इन दिनों अंकित (Ankit Gupta) 'बिग बॉस' की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि, प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के साथ उनके रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन आज इतना नाम कमाने वाले इस एक्टर के बारे में आप एक बात नहीं जानते होंगे और वो ये है कि अंकित गुप्ता अपना खर्चा चलाने के लिेए कभी कॉल सेंटर में काम किया करते थे.
कॉल सेंटर में किया काम
मेरठ, उत्तर प्रदेश में जन्मे और पले-बढ़े अंकित ने आईपीईसी इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी शिक्षा पूरी की. अंकित ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि अभिनेता ने अपने शुरुआती दिनों में संघर्ष किया और बड़े रोल हासिल करने से पहले कई छोटे-मोटे रोल भी किए. अभिनेता अब कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले 'जुनूनियत' नामक एक और शो में काम करने के लिए तैयार हैं. अब आपको अंकित गुप्ता की करियर टाइमलाइन के बारे में बताते हैं. अंकित ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पैसे कमाने के लिए ट्यूशन लेना शुरू कर दिया. शोबिज की दुनिया में कदम रखने से पहले अंकित ने कुछ समय के लिए एक कॉल सेंटर में काम किया.
2012 में शुरु हुआ एक्टिंग करियर
अंकित ने सोचा अगर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना है तो मॉडलिंग शुरू करनी होगी और उसमें करियर बनाने के लिए दिल्ली चले गए. मॉडलिंग के बाद, अभिनेता ने मुंबई जाने का फैसला किया और अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए एंटरटेनमेट इंडस्ट्री में कदम रखा. 2012 में, उन्होंने कलर्स टीवी के धारावाहिक 'बालिका वधू' में डॉ. अभिषेक कुमार के रूप में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने का मौका मिला. उसी साल, वह हिंदी फिल्म 'तूतिया दिल' में नालेंद्र यादव के रूप में दिखाई दिए. 2013 में, अंकित ने 'ओए जस्सी' में भी अभिनय किया.
'उडारियां' को तीन बार किया मना
2014 में, हिट शो साड्डा हक में पार्थ कश्यप की भूमिका निभाने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली. इसके तुरंत बाद, सफलता ने उनके कदम चूमे और अभिनेता कई शो में दिखाई दिए और बेगूसराय (2016), कुछ रंग प्यार के ऐसे भी (2017), मायावी मलिंग (2018), लाल इश्क (2019) जैसी शोज में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया. एक्टर ने कई वेब शो जैसे 'इलीगल - जस्टिस', 'आउट ऑफ ऑर्डर' और 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में भी एक्टिंग की.
अंकित सफलता की सीढ़ियां तब चढ़े जब उन्होंने तीन बार अस्वीकार करने के बाद हिट शो 'उडारियां' को साइन किया. उन्होंने 'उडारियां' में फतेह सिंह विर्क का किरदार निभाया और उनकी जोड़ी प्रियंका सिंह चौधरी के साथ बनी. उनकी जोड़ी ने धूम मचा दी और दोनों को लोगों ने 'फतेजो' कहकर बुलाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- शादी के तुरंत बाद राखी पर टूटा दुखों का पहाड़, अस्पताल में मां... अब एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरेज!