Bigg Boss 16 Contestant Gori Nagori Wedding: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में डेढ़ महीने तक रहीं गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. ‘हरियाणा की शकीरा’ कही जाने वाली गोरी नागोरी ने बिग बॉस में रहते हुए एक अलग फैन-फॉलोइंग बनाई. हालांकि, वीकेंड का वार में गोरी नागोरी एविक्ट हो गईं. गोरी हंसते हुए बिग बॉस हाउस से बाहर आईं. एविक्शन के बाद एक्ट्रेस ने अपनी शादी का खुलासा किया है.
जल्द शादी करेंगी गोरी नागोरी
गोरी नागोरी पिछले कई सालों से सनी चौधरी (Gori Nagori Boyfriend Sunny Choudhary) को डेट कर रही हैं. हाल ही में, ‘टेलीचस्का’ संग बातचीत में गोरी नागोरी ने खुशखबरी शेयर की. उन्होंने बताया कि, जल्द ही लोगों को गुडन्यूज मिलने वाली है. गोरी ने कहा, “इंशाल्लाह जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी.” उन्होंने हिंट देते हुए ‘हमारी शादी में’ गाना भी गाया. इससे साफ है कि, गोरी नागोरी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं.
गोरी ने इन कंटेस्टेंट्स पर निकाली भड़ास
शो से बाहर होते ही गोरी नागोरी ने DNA को दिए एक इंटरव्यू में शिव ठाकरे, साजिद खान और एमसी स्टैन की दोस्ती को नकली बताया था. गोरी ने कहा, “इन लोगों ने आखिर अपना रंग दिखा ही दिया.” बता दें कि, गोरी की शिव, साजिद और स्टैन के साथ बहुत अच्छी दोस्ती थी, लेकिन निमृत के उनके ग्रुप में जुड़ने के बाद गोरी ने सौंदर्या और गौतम से दोस्ती कर ली थी. इस बात से शिव, स्टैन और साजिद काफी नाराज भी थे. गोरी के एविक्ट होने से पहले उनके और साजिद के बीच लड़ाई भी हुई थी.
गोरी के एविक्शन से खुश हुए थे साजिद
साजिद और गोरी के बीच बीते दिनों काफी अनबन देखने को मिली थी. गोरी को साजिद का एटीट्यूड नहीं पसंद आ रहा था. जब गोरी एविक्ट हुईं तो साजिद काफी खुश हुए थे. वह खुशी से डांस भी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की बिग बॉस में वापसी से साजिद खान का चढ़ा पारा, बोले- वह हद पार करेगी....