कपड़े धुलवाने पर Bigg Boss 16 फेम गोरी नागोरी ने Sajid Khan पर निकाली भड़ास, शिव ठाकरे के गेम को बताया गंदा
BB 16 Contestant Gori Nagori: ‘हरियाणा की शकीरा’ कही जाने वाली गोरी नागोरी ने ‘बिग बॉस 16’ से एविक्ट होने के बाद साजिद खान और शिव ठाकरे पर गुस्सा जाहिर किया है.
![कपड़े धुलवाने पर Bigg Boss 16 फेम गोरी नागोरी ने Sajid Khan पर निकाली भड़ास, शिव ठाकरे के गेम को बताया गंदा Bigg Boss 16 fame Gori Nagori Slammed Sajid Khan for getting clothes washed and called Shiv Thakare game Dirty कपड़े धुलवाने पर Bigg Boss 16 फेम गोरी नागोरी ने Sajid Khan पर निकाली भड़ास, शिव ठाकरे के गेम को बताया गंदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/a99f7feb8f2bfd0a1ed58af2ca9ea82a1668407814976454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gori Nagori On Sajid-Shiv: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) एविक्ट हो चुकी हैं. एविक्शन के बाद से ही गोरी नागोरी साजिद खान (Sajid Khan), शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टैन (MC Stan) के खिलाफ बयान दे रही हैं. बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड में शिव, साजिद और स्टैन ही गोरी के सबसे अच्छे दोस्त थे, लेकिन आखिरी दिनों में उनके बीच काफी मनमुटाव आया और अब गोरी का उनसे छत्तीस का आंकड़ा हो गया है.
हाल ही में, बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में गोरी नागोरी ने अपनी बिग बॉस जर्नी के बारे में बात की और साजिद व शिव पर अपना गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा, “मुझे भी बहुत अकेलापन महसूस हुआ. मैं बाहर निकलना चाहती थी. मैं कभी भी अपने परिवार से इस तरह दूर नहीं रही, लेकिन जब मैंने दोस्त बनाए तो मजा आ गया. अंत में जब मेरे दोस्तों ने मुझे धोखा दिया, तो मुझे बुरा लगा. यह निराशाजनक था.”
कपड़े धुलवाने पर साजिद पर निकाली भड़ास
गोरी नागोरी और साजिद खान का शुरू में काफी अच्छा बॉन्ड था. हालांकि, साजिद का बार-बार गोरी से कपड़े धुलवाना डांसर को पसंद नहीं आ रहा था. इसकी वजह से उनके बीच थोड़ी बहस भी हुई थी. अब गोरी नागोरी ने साजिद खान को लेकर कहा, “मैंने एक बार प्यार से उनके कपड़े धुल दिए थे, लेकिन उन्होंने तो हाथ ही पकड़ लिया था. वह रोजाना मुझसे अपने कपड़े धुलवाते थे. उन्हें बिग बॉस में आने से पहले अपने कपड़े धुलना सीखना चाहिए था.”
View this post on Instagram
शिव के गेम को बताया गंदा
गोरी नागोरी की शिव से भी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन उनके एविक्ट होने से पहले उनकी और शिव की भयंकर लड़ाई हुई थी. शिव ने यहां तक कह दिया था कि, वह उनकी अकड़ निकालेंगे. अब गोरी ने शिव के गेम को गंदा बताया है. उन्होंने कहा, “वह अच्छा खेल रहा था, लेकिन अब गंदा खेल रहा है.” एक इंटरव्यू में उन्होंनेम कहा था कि, एमसी स्टैन ने उन्हें धोखा दिया है. वह इनमें से किसी से भी बाहर मिलना या बात करना नहीं चाहेंगी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: खुले में सिगरेट पी रहे थे कंटेस्टेंट, कई बार वॉर्निंग दे चुके बिग बॉस का टूटा सब्र, उठाया ये सख्त कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)