Bigg Boss 16 के बाद खुल गई 'इमली' की किस्मत, OTT पर रोमांस करती नजर आएंगी सुम्बुल तौकीर
Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer Khan OTT Debut: सुम्बुल तौकीर खान ने हाल में रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में जमकर धमाल मचाया था. 'बिग बॉस' के बाद सुम्बुल की झोली में एक बड़ा ओटीटी प्रोजेक्ट आया है.
![Bigg Boss 16 के बाद खुल गई 'इमली' की किस्मत, OTT पर रोमांस करती नजर आएंगी सुम्बुल तौकीर bigg boss 16 fame imlie aka sumbul touqeer khan new show on ott debut details Bigg Boss 16 के बाद खुल गई 'इमली' की किस्मत, OTT पर रोमांस करती नजर आएंगी सुम्बुल तौकीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/bc9c4ff74bf21e4730d2e58b6bb2bcea1677135991277505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sumbul Touqeer Khan OTT Debut: टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने छोटे पर्दे पर इमली बनकर लोगों का दिल जीता हैं. मात्र 19 साल की सुम्बुल ने कम समय में अपने दमदार अभिनय से शानदार मुकाम हासिल कर लिया है.इस शो के अलावा सुम्बुल को 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. अब खबर है कि, आप सबकी चहेती 'इमली' 'बिग बॉस' के बाद जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं.
OTT पर रोमांस का तड़का लगाएंगी 'इमली'
'बिग बॉस सीजन 16' कंटेस्टेंटस सुम्बुल के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. वो जल्द ही छोटे पर्दे को छोड़ ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. स्टार प्लस के शो 'इमली' (Imlie) में लीड रोल निभालने वाली सुम्बुल तौकीर अपने ट्रॉसंफॉर्मेशन को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. बिग बॉस के घर में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब सुम्बुल ओटीटी पर रोमांस का तड़का लगाती दिखेंगी.
View this post on Instagram
शो को लेकर एक्साइटेड हैं सुम्बुल
सुम्बुल वेब सीरीज 'डियर इश्क' (Dear Ishq) में अहम रोल निभाते नजर आएंगी. साथ ही एक्ट्रेस अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सुम्बुल ने सीरीज के बारे में बात करते हुए मीडिया को बताया कि वो फिक्शन शो की बहुत बड़ी फैन रही हैं. बिग बॉस में दर्शकों को एक्ट्रेस का एकदम रियल अंदाज देखने को मिला था लेकिन 'डियर इश्क' में लोग सुम्बुल का अलग अवतार देखेंगे. एक्ट्रेस शो को लेकर काफी एक्साइटेड होने के साथ नर्वस भी हैं. 'इमली' एक्ट्रेस ने शो में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की बात कही है.
कुछ ऐसी है डियर इश्क की स्टार कास्ट
बता दें कि,डियर इश्क रवींद्र सिंह की किताब ‘राइट मी ए लव स्टोरी’ पर आधारित है. ऐसे में 'डियर इश्क' में अपने किरदार को लेकर सुम्बुल काफी एक्साइटेड हैं. 'डियर इश्क' की बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें एक्टर अभिमन्यु राजदान, नियति फतनानी भी अहम रोल में दिखेंगे. इसके अलावा कुणाल वर्मा, विकास ग्रोवर, किश्वर मर्चेंट भी वेब सीरीज का हिस्सा हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)