Nimrit Kaur New Car: बिग बॉस 16 फेम निमृत कौर अहलूवालिया अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने जिहाले-ए-मिस्किन की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस का करियर काफी अच्छा चल रहा है और वे अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. इन सबके बीच निमृत ने हाल ही में खुद के लिए एक शानदार न्यू कार खरीदी है. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी अपनी एक्स्पेंसिव कार के साथ पोज देते खूब तस्वीरें भी क्लिक कराई.
निमृत कौर ने अपनी नई कार के साथ दिए जमकर पोज
बता दें कि निमृत अपने नए गाने को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स से सातवें आसमान पर हैं. जब यह गाना लॉन्च किया गया था तब यह न केवल ट्रेंड कर रहा था बल्कि एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हुई है. ऐसे में इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस ने खुद को लग्जरी कार गिफ्ट करने का फैसला किया. निमृत का अपनी नई कार को फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में निमृत को नी लेंग्थ ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं जिसे उन्होंने लूज डेनिम शर्ट और स्नीकर्स के साथ पेयर किया हुआ है. इस दौरान उन्होंने अपना ट्रेडमार्क हेयर स्टाइल हाफ बन बनाया था.
निमृत कौर ने कौन सी एक्सपेंसिव कार खरीदी है?
निमृत कौर ने ब्लैक कलर की लग्जरी Audi A6 खरीदी है.शानदार ब्लैक ब्यूटी को रिवील करते हुए एक्ट्रेस बेहद श दिखीं. बता दें कि ऑडी ए 6 की कीमत 61.60 लाख से 67.76 लाख तक है.
मंडली के साथ फोटो पोस्ट ना करने पर ट्रोल होती हैं निमृत
इससे पहले ई टाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में निमृत कौर ने अपनी बिग बॉस 16 की मंडली को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें मंडली के साथ फोटो पोस्ट ना करने पर ट्रोल किया जाता है. निमृत ने कहा था, "सच कहूँ तो, कभी-कभी यह गुस्सा भी आता है जब आपको बेवजह कहा जाता है कि आपने उसे या उसे विश नहीं किया, तुमने ये नहीं किया वो नहीं किया. मुझे यह बहुत बचकाना लगत है. मुझे लगता है कि भावनाएं जुड़ी हुई हैं. लोगों ने हम पर अपार प्यार बरसाया है और उनकी भावनाएं हैं लेकिन मुझे लगता है कि जब आपकी दोस्ती सच्ची होती है तो आपको ढिंढोपा पिटने की जरूरत नहीं होती है.
मुझे उनके लिए सोशल मीडिया पर स्टोरीज डालने की जरूरत नहीं है. मैं वहां एक्टिव नहीं हूं. अगर मैं एक दोस्त हूं तो मुझे उस दोस्त के लिए सार्वजनिक रूप से पेश आने की जरूरत नहीं है. मैं एक दोस्त हूं जो मेरे दोस्त के लिए वहां होगी जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी."