Bigg Boss 16 की Nimrit Kaur Ahluwalia का हो चुका है ब्रेन बर्नआउट, फैट शेमिंग का भी करना पड़ा है सामना
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया ने भी एंट्री ली है. शो में निमृत का गेम फैंस को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही एक्ट्रेस के बारे में और भी ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं.
![Bigg Boss 16 की Nimrit Kaur Ahluwalia का हो चुका है ब्रेन बर्नआउट, फैट शेमिंग का भी करना पड़ा है सामना Bigg Boss 16 Fame Nimrit Kaur Ahluwalia Unknown Facts Personal Life Know Every Detail Bigg Boss 16 की Nimrit Kaur Ahluwalia का हो चुका है ब्रेन बर्नआउट, फैट शेमिंग का भी करना पड़ा है सामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/24e17012ce8b72853ffb57e1441ef6d81665213695981280_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nimrit Kaur Ahluwalia Unknown Facts: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) के नए सीजन का आगाज हो चुका है. शो में छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) भी नजर आ रही हैं. निमृत ने छोटी सरदारनी सीरियल के जरिए घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है.
एक्ट्रेस के बारे में जानने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको निमृत की लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं...
निमृत (Nimrit) ने दिल्ली से अपनी शुरुआती पढ़ाई की, उनके पास लॉ की डिग्री भी है. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले निमृत कौर ने मॉडलिंग की. इतना ही नहीं, साल 2018 में वो फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का भी वो हिस्सा बनीं. निमृत इस कॉम्पटिशन में टॉप 12 में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रही थीं.
जब निमृत कॉलेज में थीं, तो उस दौरान उनका वजन काफी ज्यादा हुआ करता था. इस वजह से लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे. एक बार तो निमृत को ब्रेन बर्नआउट भी हो चुका है.
ये भी पढ़ें:- KBC 14: इस क्रिकेटर के कहने पर अमिताभ बच्चन ने भारत-पाक मैच के लिए गाया था राष्ट्रगान, बताया यादगार किस्सा
निमृत कौर को मिला था हौसला रख का ऑफर
मालूम हो ये एक ऐसी बीमारी होती है जिसकी वजह से इंसान फिजिकली और इमोशनली दोनों तरह से थक जाता है. तनाव इतना ज्यादा बढ़ चुका होता है कि वो कोई काम नहीं कर पाता है. यही वजह थी कि निमृत ने कुछ वक्त के लिए टीवी शो से ब्रेक ले लिया था. वैसे तो निमृत को छोटी सरदारनी से पहचान मिली, लेकिन काफी समय से वो इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.
नाटी पिंकी की लव स्टोरी का भी निमृत हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें ' खतरा खतरा खतरा' म्यूजिक वीडियोज में भी देखा जा चुका है. इतना ही नहीं बल्कि शहनाज गिल की फिल्म हौसला रख के लिए भी निमृत ही मेकर्स की पहली पसंद थीं. लेकिन बात नहीं बन पाई और बाद में इस रोल को शहनाज गिल ने प्ले किया था.
ये भी पढ़ें:- Sidharth Malhotra को एक्टर बनने के लिए करना पड़ा लंबा संघर्ष, एक्टर की पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)