Priyanka Chahar-Ankit Gupta Break Up: 'बिग बॉस 16' फेम एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी और एक्टर अंकित गुप्ता का नाम लंबे समय से एक साथ जुड़ता आ रहा है. भले ही दोनों ने अपना रिश्ता कभी ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन दोनों की नजदीकियों को देखकर ऐसा माना जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब खबरें हैं कि प्रियंका और अंकित के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है.


दरअसल फैंस ने नोटिस किया है कि प्रियंका चहर चौधरी ने अंकित गुप्ता को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं अंकित भी अब एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं. इतना ही नहीं, होली सेलिब्रेशन की फोटोज में भी अंकित प्रियंका के साथ नजर नहीं आए हैं.






'अनफॉलो वाला सिस्टम पीआर...'
होली फोटोज में प्रियंका चहर चौधरी व्हाइट सूट पहने दिखाई दी थीं. सिल्वर जूलरी और सनग्लासेस के साथ वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. जब प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी सोलो होली फोटोज शेयर कीं तो फैंस उनसे अंकित को लेकर सवाल करने लगे. एक फैन ने पूछा- 'अंकित कहां हैं?' वहीं कुछ फैंस इसे पीआर स्टंट भी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'ये अनफॉलो वाला सिस्टम पीआर क्यों लग रहा है क्योंकि लाइमलाइट हर जगह से बंद हो गई है.'





'उड़ारियां' के सेट पर करीब आए प्रियंका-अकिंत
बता दें कि प्रियंका चहर और अंकिता गुप्ता ने हमेशा खुद को एक-दूसरे का महज अच्छा दोस्त बताया है. प्रियंका और अंकित की दोस्ती टीवी शो 'उड़ारियां' के दौरान हुई थी. उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी ने फैंस को काफी इंप्रेस किया था. इसके बाद वे 'बिग बॉस 16' में साथ दिखे और बाद में कई म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम किया.


ये भी पढ़ें: ऑल ब्लैक ड्रेस, आंखों पर चश्मा... स्वैगी लुक में दिखे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, देखें फोटोज