Priyanka Ankit Bigg Boss: प्रियंका चाहर चौधरी टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर नाम बन गई हैं. एक्ट्रेस को बिग बॉस 16 से खास पहचान मिली. प्रियंका बिग बॉस के घर से बाहर आकर भी काफी अच्छा काम कर रही हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के बारे में नहीं बताया है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करके अपने फैंस का एंटरटेन करती रहती है.
बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी ने पिंक ड्रेस में दिए सिजलिंग पोज
पिछले दिनों ही प्रियंका ने अपनी कुछ शानदार फोटोज पोस्ट की थीं जिन्हें उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था. हालांकि, जिस चीज़ ने सभी का ध्यान खींचा वो था फोटोज पर उनके 'क्लोज फ्रेंड' अंकित गुप्ता का कमेंट.
'क्लोज फ्रेंड' अंकित गुप्ता बोले- 'जान लेलो तुम'
इस पोस्ट पर जहां कई फैंस ने फोटोज की तारीफ की, वहीं अंकित गुप्ता ने लिखा, 'जान लेलो तुम'. बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी को उडारियां सीरियल में काफी पसंद किया गया था. उनकी केमिस्ट्री को काफी सराहा गया. वहीं बिग बॉस 16 में भी दोनों ने साथ में एंट्री के फिनाले के दौरान अंकित उस समय भावुक हो गए जब प्रियंका तीसरे स्थान पर रहीं.
बिग बॉस 16 के बाद अंकित और प्रियंका एक सॉन्ग के लिए फिर से साथ आए. बिग बॉस 16 से बाहर होने के ठीक बाद अंकित गुप्ता को गौतम सिंह विग और नेहा राणा के साथ जुनूनियत मिला. प्रियंका हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुडा के साथ एक गाने में नजर आई हैं.
यह भी पढ़ें: 'शूटिंग की वजह से हुई हेल्थ खराब...' बातें कुछ अनकही सी के एक्टर Mohit Malik ने किया खुलासा