चर्चा में Bigg Boss 16 फेम प्रियंका चौधरी-अंकित गुप्ता के रोमांटिक मोमेंट्स, फैंस बोले- मेड फॉर ईच अदर
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में दोनों की क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. फैंस उनकी केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं.
![चर्चा में Bigg Boss 16 फेम प्रियंका चौधरी-अंकित गुप्ता के रोमांटिक मोमेंट्स, फैंस बोले- मेड फॉर ईच अदर Bigg Boss 16 fame Priyanka Chahar Choudhary ankit gupta romantic moments viral video चर्चा में Bigg Boss 16 फेम प्रियंका चौधरी-अंकित गुप्ता के रोमांटिक मोमेंट्स, फैंस बोले- मेड फॉर ईच अदर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/e9616f7c79c14e2dfad99059e5f328fc1706091481150587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: उडारियां फेम एक्टर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों को बिग बॉस 16 में भी देखा गया था. इस शो में उनकी क्लोज केमिस्ट्री देखने को मिली थी. दोनों के अफेयर की खबरें भी आने लगीं. हालांकि प्रियंका और अंकित इसे हमेशा नकारते रहे. उन्होंने इस रिश्ते को दोस्ती का नाम भी दिया.
अब प्रियंका और अंकित का एक वीडियो चर्चा में आ गया है. ये वीडियो प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा प्रियांकित के कुछ ड्राफ्ट वीडियोज. इस वीडियो में प्रियंका और अंकिता रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते हुए दिखे. दोनों साथ में क्वालिटी वक्त बिताते नजर आए. समंदर किनारे घूमने से लेकर साथ में गोलगप्पे खाने तक, दोनों के बीच में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों साथ में काफी खुश नजर आए और पार्टी करते भी दिखे.
सोशल मीडिया में दोनों का ये वीडियो वायरल है. फैंस उन्हें किलर कपल कहकर बुला रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- दोनों मेड फॉर ईच अदर हैं. दोनों को साथ में देखना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में प्रियंका संग अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए अंकित ने ईटाइम्स टीवी से कहा, 'प्रियंका संग मेरा बॉन्ड बिग बॉस 16 के अंदर ग्रो हुआ. उससे पहले बॉन्ड बन रहा था और फिर टूट रहा था. एक्चुएल बॉन्ड बिग बॉस के घर के अंदर ही बना. अब मैं बहुत कॉन्फिडेंट हूं. मैं प्रियंका पर पूरा विश्वास करता हूं. मैं उससे कुछ भी कह सकता हूं. उस पर कुछ भी छोड़ सकता हूं.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इसे दोस्ती से ज्यादा का नाम दोगे? तो इस पर उन्होंने कहा था, 'अभी मैं इसे दोस्ती से ज्यादा का नाम नहीं दे पाऊंगा. अगर लोग हमारे बारे उस तरह से सोचते हैं तो हम उन्हें रोक नहीं सकते. हम इस बारे में ज्यादा सोचते नहीं है. हम एक-दूसरे की वैल्यू करते हैं. हमारे बॉन्ड में ऐसा नहीं है कि अब ये कहां जाएगा. नहीं जाएगा. किसी के बोलने पर कर लेंगे. हमारी दोस्ती में कोई एक्सपेक्टेशन नहीं है, कोई डिमांड नहीं है. ये एक बहुत खूबसूरत रिश्ता है.'
ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी की हूबहू लगीं कंगना रनौत, इमरजेंसी की तस्वीरों में पहचानना मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)