Priyanka Chahar Choudhary In Dunki: अक्सर देखा जाता है कि सुपरस्टार सलमान खान के फेमस टीवी शो बिग बॉस के बाद कंटेंस्टेंट्स की किस्मत चमकती हुई नजर आती है. इसका सीधा उदाहरण बिग बॉस 13 की कंटेंस्टेंट रहीं एक्ट्रेस शहनाज गिल के नाम से लिया जा सकता है. ऐसे में अब बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी को (Priyanka Chahar Choudhary) लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस साल आने वाली फिल्म 'डंकी' (Dunki) में प्रियंका चाहर चौधरी की एंट्री हो सकती है. 


शाहरुख खान की 'डंकी' में प्रियंका चाहर चौधरी


बॉलीवुड लाइफ की खबर में ये बताया गया है कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी अहम रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं. रिपोर्ट में ये बताया गया है कि फिल्म 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इस मूवी के लिए एक पंजाबी लड़की की तलाश कर रहे हैं. इससे पहले सलमान खान बिग बॉस 16 शो में ये बता चुके हैं कि उनके पास प्रियंका के लिए बहुत कुछ है.


ऐसे में अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान की सिफारिश पर शायद प्रियंका चाहर चौधरी को शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में अहम किरदार मिल सकता है. प्रियंका का नाता चंडीगढ़ से है और फिल्म 'डंकी' की कहानी कनाडा और अमेरिका में पंजाबियों के अवैध अप्रवासन के बारे में बताई जा रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये बज तेज हो गया है कि हो सकता है कि प्रियंका चाहर चौधरी फिल्म 'डंकी' में दिख सकती हैं. 







प्रियंका के फैंस में खुशी की लहर


इस खबर को जानने के बाद बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस में खुशी की लहर छाई हुई है. हालांकि अभी इस मामले की कोई ऑफिशियल पुष्टी नहीं हुई है कि वाकई में प्रियंका सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) में दिखेंगी. इसके अलावा प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस सीजन 16 की ट्रॉफी अपने नाम करने का पक्का दावेदार माना जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, पापा Nick Jonas को स्टेज पर देख खुशी से झूमी मालती