बिग बॉस 16 फेम Shalin Bhanot ने NGO की लड़कियों के साथ मनाया रक्षाबंधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
Bigg Boss 16 fame Shalin Bhanot: बिग बॉस फेम शालीन भनोट ने एनजीओ की लड़कियों के साथ रक्षाबंधन मनाया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
![बिग बॉस 16 फेम Shalin Bhanot ने NGO की लड़कियों के साथ मनाया रक्षाबंधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट Bigg Boss 16 fame Shalin Bhanot celebrated Rakshabandhan with NGO girls the actor shared post बिग बॉस 16 फेम Shalin Bhanot ने NGO की लड़कियों के साथ मनाया रक्षाबंधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/115d1b4a5a0f7c658baf629b471dd1ca1693396632350618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के त्योहार को हर कोई अपने अंदाज से सेलिब्रेट कर रहा हैं. वहीं बिग बॉस फेम शालीन भनोट नेएनजीओ लड़कियों के साथ रक्षाबंधन मनाया, बेकाबू और बिग बॉस 16 के लिए जाने जाने वाले शालीन के फैंस आज भी अभिनेता के चिकन खाने की तलब को याद करते हैं. बिग बॉस में उनका चिकन को लेकर पागलपन हर किसी ने देखा है.
शालीन भनोट ने एनजीओ की लड़कियों के साथ मनाया रक्षाबंधन
एक्टर ने एनजीओ की लड़कियों के साथ रक्षा बंधन मनाया. उन्होंने उनसे मुलाकात की और सबसे पहले एक्टर का स्वागत एक गीत और पूजा के साथ किया गया. बाद में एनजीओ की लड़कियों ने उनके हाथ पर राखी बांधी और शालीन अपनी बहनों के लिए गिफ्ट लेकर आएं. जब उनकी बांह का आधा हिस्सा राखियों से भर गया तो उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ. एक्टर ने राखी से बंधे हाथ की फोटोज शेयर की है.
View this post on Instagram
एनजीओ ने बाद में उनके लिए एक शो की व्यवस्था की जहां उन्होंने उनके सामने गाना गाया और परफॉर्म किया. जाने से पहले शालीन ने कहा कि उन्होंने उनके साथ बिताए समय का आनंद लिया और आगे चलकर उन्हें उनकी बहुत याद आएगी.
शालीन भनोट ने टीवी इंडस्ट्री में 19 साल पूरे होने का जश्न मनाया
शालीन भनोट ने 28 अगस्त को टीवी इंडस्ट्री में अपने 19 साल पूरे होने का जश्न मनाया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रोडीज़ में एक कंटेस्टेंट के रूप में की थी और फिर उन्होंने टेलीविजन पर कई हिट शो किए. उन्हें आखिरी बार एकता कपूर के शो बेकाबू में राणाव रायचंद का किरदार निभाते हुए देखा गया था.
शालीन भनोट ने एक रियलिटी शो से शुरुआत की और फिर एक टेलीविजन स्टार बन गए और फिर उन्हें हाल ही में बिग बॉस 16 में देखा गया जहां टीना दत्ता के साथ उनके रिश्ते ने सुर्खियां बटोरीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)