Dalljiet Kaur की दूसरी शादी के बाद बेटे से हुई शालीन भनोट की बात! बिग बॉस फेम ने किया रिवील
Shalin Bhanot On Dalljiet Kaur Wedding: शालीन भनोट ने हाल ही में बताया कि उनकी एक्स वाइफ की शादी के बाद वे कैसा फील कर रहे हैं, उन्होंने ये भी बताया कि दलजीत की शादी के बाद शालीन की बेटे से बात हुई.
![Dalljiet Kaur की दूसरी शादी के बाद बेटे से हुई शालीन भनोट की बात! बिग बॉस फेम ने किया रिवील Bigg Boss 16 Fame Shalin Bhanot React Over Ex Wife Dalljiet Kaur Second Wedding Actor Spoke About His Son Dalljiet Kaur की दूसरी शादी के बाद बेटे से हुई शालीन भनोट की बात! बिग बॉस फेम ने किया रिवील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/c82b50b632ccb1f38f795899f3a8763a1682781732668711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Fame Shalin Bhanot : बिग बॉस फेम शालीन भनोट इन दिनों अपनी ड्रीम लाइफ जी रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने महिंद्रा स्कॉर्पियों का लेटेस्ट मॉडल खरीदा है. कुछ वक्त पहले एक्टर की एक्स वाइफ दलजीत कौर की दूसरी शादी हुई है. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर भी अपनी दुनिया में बेहद खुश हैं. दलजीत की निखिल पटेल से शादी के बाद शालीन भनोट का रिएक्शन सामने आया है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि दलजीत की शादी के बाद क्या उनकी बेटे से बात हुई?
दलजीत की दूसरी शादी पर ऐसा था शालीन का रिएक्शन
शालीन ने दलजीत की शादी को लेकर कहा कि उन्हें इस बारे में तब पता चला जब वे बिग बॉस शो से बाहर आए थे. उन्होंने ये भी कहा कि वे दलजीत के लिए बेहद खुश हैं.शालीन ने कहा कि मेरी बेस्ट विशेज दलजीत के साथ हैं. बता दें, शो बिद बॉस 16 के एक एपिसोड में भी शालीन की एक्स वाइफ का जिक्र हुआ था. तब सलमान खान ने शालीन को हिंट दिया था कि दलजीत की जिंदगी में भी कोई आ गया है. इस बात पर जब सलमान ने एक्टर से उनका रिएक्शन जानना चाहा था तो शालीन ने तब भी कहा था कि वे उनके लिए खुश हैं.
View this post on Instagram
शादी करके विदेश में बस गईं दलजीत! बेटे से हुई शालीन की मुलाकात?
टीवी एक्ट्रेस दलजीत फिलहाल अपने पति निखिल पटेल के साथ विदेश में हैं. ऐसे में वह अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. दलजीत और निखिल के साथ उनके दो बच्चे रहते हैं. निखिल की बेटी है और दलजीत का बेटा है. शालीन ने अपने बेटे को लेकर बताया कि वे अपने बेटे के संपर्क में हैं. वे वैसे ही उनसे बात करते हैं जैसे कि वे अपने परिवार के दूसरे सदस्यों से बात करते हैं. बीटी के मुताबिक, शालीन ने बताया कि 'मुझे इसकी आदत है मैं लगातार अपने परिवार से जुड़ा रहता हूं, बेटे से भी वैसे ही बात करता हूं, सभी बाहर ही रहते हैं. मेरे माता पिता भी बाहर रहते हैं. वे ऑस्ट्रेलिया में हैं. भाई बहन भी बाहर ही हैं. तो उनसे मिलने के लिए मुझे काफी ट्रेवल करना होता है, जो कि मुझे बहुत पसंद है.'
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler Alert: गिरते-पड़ते शादी रोकने पहुंचे विराट की फटी रह गई आंखे, सई और सत्या का विवाह हुआ संपन्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)