बिग बॉस से खुली Shalin Bhanot की किस्मत...एकता कपूर के इस शो में आ सकते हैं नजर, पढ़ें डिटेल्स
Shalin Bhanot Tv Comeback: बिग बॉस हाउस में एकता कपूर ने शालीन भनोट की तारीफ की थी. इसके बाद से अटकलें लगने लगीं कि, एकता शालीन की छोटे पर्दे पर वापसी में मदद कर सकती हैं.
Shalin Bhanot In Beauty And The Beast Hindi Version: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में इन दिनों टीवी एक्टर शालीन भनोट भी नज़र आ रहे हैं. शो में शालीन भनोट अपनी फिटनेस और हैंडसम हंक लुक्स के चलते काफी पॉपुलर हो गए हैं. बिग बॉस जल्द ही खत्म होने वाला है, लेकिन शालीन भनोट आखिरी तक इसमें बने हुए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि, बिग बॉस के बाद शालीन भनोट जल्द ही एकता कपूर के शो में नजर आएंगे.
शालीन ने कुशाल टंडन को किया रिप्लेस
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शालीन भनोट, टीवी क्वीन एकता कपूर के आगामी फैंटेसी शो से कमबैक कर सकते हैं. एकता का नया शो हॉलीवुड सीरीज ब्यूटी एंड द बीस्ट का हिंदी वर्जन रिलीज़ होने वाला है. खबर ये भी है कि, इस शो के लिए शालीन भनोट ने टीवी एक्टर कुशाल टंडन को रिप्लेस किया है. पहले एकता के शो में कुशाल टंडन को कास्ट किया था, लेकिन अब मेकर्स ने लीड रोल के लिए शालिन भनोट को लेने का फैसला किया है.
बिग बॉस ने एकता ने की थी शालीन की तारीफ
बता दें कि, हाल में एकता कपूर सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई थीं. यहां एकता कपूर ने अपने नये प्रोजेक्ट लव सेक्स और धोखा के रीमेक की अनाउंसमेंट की थी. एकता ने फिल्म डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के साथ बिग बॉस में एंट्री ली थी. यहां एकता ने शालीन भनोट की एक्टिंग स्किल की भी तारीफ भी की थी. हालांकि, इस शो पर अभी तक कुशाल टंडन ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
शो की बात करें तो एकता कपूर के शो की लीड हीरोइन 'इश्क सुभान अल्लाह' फेम एक्ट्रेस ईशा सिंह होने वाली हैं.
कैसा रहा है शालीन भनोट का करियर
शालीन भनोट की बात करें तो उन्होंने 'राम सिया के लव कुश' में शो में अहम रोल निभाया था. इसके अलावा शालीन, एकता कपूर के फिक्शन शो 'नागिन 4' में भी नजर आये थे. उन्होंने शो में एक छोटी भूमिका निभाई थी. शालिन ने रोडीज़ के दूसरे सीज़न से अपना टीवी करियर शुरू किया था. इसके बाद शालीन कई हिट टीवी शोज में नजर आये थे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: घर से बाहर जान के लिए शिव ठाकरे-एमसी स्टैन के सामने गिड़गिड़ाए शालीन भनोट, बोले - मुझे नॉमिनेट कर दो