Bigg Boss 16: क्या है Shalin और Tina Datta के रिश्ते की सच्चाई, इनकी बेतुकी लड़ाइयां देख रहे घरवालों से जानिए उनकी राय
Tina Datta-Shalin Bhanot : कलर्स टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- घर में हो रही टीना और शालीन के रिश्ते को लेकर गॉसिप, क्या आपको लगता है कि इनका यह बॉन्ड फेक है ?
![Bigg Boss 16: क्या है Shalin और Tina Datta के रिश्ते की सच्चाई, इनकी बेतुकी लड़ाइयां देख रहे घरवालों से जानिए उनकी राय Bigg Boss 16 fans and bb contestant talks about Shalin Bhanot and Tina Datta relationship Bigg Boss 16: क्या है Shalin और Tina Datta के रिश्ते की सच्चाई, इनकी बेतुकी लड़ाइयां देख रहे घरवालों से जानिए उनकी राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/4e2c522b74156efe78897c336be57c071669022333950354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tina Datta-Shalin Bhanot Relationship: बिग बॉस में दूसरों के रिश्तों पर सवाल उठाने वाले शालीन भनोट और टीना दत्ता की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों के बाजार में छाई हुई है. लेकिन इनके टॉक ऑफ़ द टाउन बनने की वजह इनका लवी-डबी रिलेशनशिप नहीं, बल्कि उसका उल्टा है. दरअसल शालीन भनोट और टीना दत्ता (Tina Datta) जिस तरह से घर में एक्सट्रीम लेवल की लड़ाइयां कर कुछ ही घंटों में एक दूसरे से प्यार भरी बातें करते दिखते हैं. उसे देखने के बाद केवल दर्शकों को नहीं अब तो घरवालों को भी यह लगने लगा है कि यह जोड़ी सिर्फ और सिर्फ कैमरा के लिए एक साथ है.
हाल ही में कलर्स टीवी ने शालीन (Shalin Bhanot) और टीना के रिश्ते पर घर वालों की राय रखते हुए एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें निमृत आहलूवालिया शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और सौंदर्य इनके रिलेशनशिप पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. इन चारों का ये मानना है कि यह जोड़ी कैमरा के लिए एक साथ बनी हुई है.
View this post on Instagram
कलर्स टीवी ने यह प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- घर में हो रही टीना और शालीन के रिश्ते को लेकर गॉसिप, क्या आपको लगता है कि इनका यह बॉन्ड फेक है ? इनके बॉन्ड पर सवाल उठा तो कमेंट बॉक्स में सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी राय रखना शुरू कर दिया . एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- टिनलिन की फेक लव स्टोरी.. तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए कहता है कि - इनसे सच्चे तो गौतम और सौंदर्य थे...
तो वहीं एक बार आपको घर वालों की राय भी सुना देते हैं. अर्चना की मानें तो टीना और शालीन की लव स्टोरी बिल्कुल फेक है. तो वहीं शिव ठाकरे कहते हैं कि - एक बात बोलूं, टीना एकदम लंबा खेल खेल रही है, टीना कभी इधर होती है कभी उधर होती है... तो वहीं सौंदर्य कहती हैं कि - सच्चे या झूठे... वैसे ऐसे में आपको क्या लगता है कि शालीन और टीना की केमिस्ट्री सच्ची है या झूठी...
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: टीना ने अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा, बोलीं- शालीन भनोट की तरह अग्रेसिव था एक्स बॉयफ्रेंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)