Bigg Boss 16: फैन्स को नहीं रास आ रही Shalin Bhanot और Sumbul Touqeer की नजदीकियां, बोलें - 'कोई सद्बुद्धि दो'
Bigg Boss सीजन 16 का हिस्सा बनी सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer) और शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) की दोस्ती फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में फैन्स ने एक्ट्रेस अकेले खेलने की सलाह दी है.
![Bigg Boss 16: फैन्स को नहीं रास आ रही Shalin Bhanot और Sumbul Touqeer की नजदीकियां, बोलें - 'कोई सद्बुद्धि दो' Bigg Boss 16 Fans are not liking the closeness of Shaleen Bhanot and Sumbul Touqeer Bigg Boss 16: फैन्स को नहीं रास आ रही Shalin Bhanot और Sumbul Touqeer की नजदीकियां, बोलें - 'कोई सद्बुद्धि दो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/e75160500d9add0730a025e725654d7b1665379833149276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Update: फेमस टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) में लीड भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer) ने बहुत कम वक्त में ही दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली थी. इन दिनों सुंबुल टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं. जहां उनकी टीवी एक्टर शालीन भनोट से नजदीकियां चर्चा में बनी हुई है. वहीं फैन्स को दोनों की ये दोस्ती कुछ रास नहीं आ रही. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी घमासान भी देखने को मिल रहा है.
फैन्स ने सुंबुल को दी अकेले खेलने की सलाह
दरअसल अपनी चहेती एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर से फैन्स को बहुत उम्मीदें हैं लेकिन एक्ट्रेस उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें अकेला खेलने की सलाह दे रहे हैं. यहां तक कि शेखर सुमन ने भी उनसे कहा कि उन्हें खेल में चमकने के लिए सहारे की जरूरत नहीं है. वहीं इनके अलावा बिग बॉस के घर में मौजूद गौतम सिंह विग भी उन्हें अकेले खेलने की सलाह देते हुए नजर आए थे.
And people say #SumbulTauqeerKhan has no feelings for #shalinbanot and after this she made such a scene with #ShaleenBhanot that he doesn’t give her doesn’t talk to her ignores her when she comes when he and #TinaDatta are talking god open your eyes her fans #BiggBoss16 https://t.co/5E02SVLalX
— Ashtrea (@Ashtrea00) October 9, 2022
I thought Gautam got manipulated by Shalin. After seeing this clip it seems like he understood Shalin's game?
— Farha (@Farha00001) October 9, 2022
Off topic: Here Gautam and Sumbul looking like Hrithik and Rani Mukherjee from Mujhse Dosti Karoge. 😅#BiggBoss16 #BB16 #Colorstv#GautamVij #SumbulTouqueerKhan https://t.co/u6eaUOd5sb
Kuch Kuch Hota Hai...#BiggBoss16 #BiggBoss #TinaDatta #SumbulTouqueerKhan pic.twitter.com/8noqAFDW5m
— 𝓣𝓱𝓮 𝓓𝓪𝔀𝓷 (@The_Dawnnn) October 9, 2022
I feel #shalinbanot is playing but #SumbulTouqueerKhan and #TinaDatta are falling for him sumbul can’t tolerate shalin spending time with Tina #BiggBoss16 https://t.co/wBUubWCmsi
— Ashtrea (@Ashtrea00) October 9, 2022
जाहिर सी बात है कि ये फैन्स के लिए दोनों का ये लव एंगल काफी बोरिंग होता जा रहा है. वहीं आपको बता दें कि फहमान खान अभी बिग बॉस के घर नहीं जा रहे हैं. फहमान खान ‘इमली’ में सुंबुल के साथ नजर आए थे. शो में दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. यही नहीं, उनके ऑफ-स्क्रीन अफेयर की भी खूब चर्चाएं हैं.
ये भी पढ़ें-
जब मौत से जंग लड़ रहे थे Amitabh Bachchan, तब इस एक इशारे से जया की आई थी जान में जान!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)