Bigg Boss 16: फराह खान ने टीना और प्रियंका पर कसी फब्तियां तो फैंस ने लिया आड़े हाथ, बोले - घर में साजिद खान की कमी पूरी हो गई
Bigg Boss 16: सलमान खान की गैरमौजूदगी में फराह खान बिग बॉस को होस्ट करते हुए नजर आ रही हैं. शो में फराह प्रियांका और टीना के व्यवहार पर कमेंट करती हैं.
![Bigg Boss 16: फराह खान ने टीना और प्रियंका पर कसी फब्तियां तो फैंस ने लिया आड़े हाथ, बोले - घर में साजिद खान की कमी पूरी हो गई Bigg boss 16 Farah Khan slams Tina Dutta in week end episode fans troll choreographer Bigg Boss 16: फराह खान ने टीना और प्रियंका पर कसी फब्तियां तो फैंस ने लिया आड़े हाथ, बोले - घर में साजिद खान की कमी पूरी हो गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/ab6c077fc665d68c7db0fa0a2b4232331674833347238632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीना जवाब देती हुई कहती हैं कि यह गलत पोट्रे हो रहा है. इस पर फराह कहती हैं, "टीना, तुम सुन रही हो, नहीं तो मैं बाहर जा रही हूं." तब टीना ने सिर हिला कर फराह खान की तरफ इशारा किया. टीना की नकल करते हुए फराह ने सेट से जाने से पहले से कहा, इसलिए लोगों को प्रॉब्लम है..ये एटीट्यूड..बातें करते रहो."
View this post on Instagram
फैंस ने किया फराह को ट्रोल
यूं तो टीना के शो से बाहर होने की खबर से बेखबर है फराह खान ने ओवर लैप करने पर टीना और प्रियंका की हेकड़ी निकल दी है, लेकिन एक्टर टीना दत्ता और प्रियंका के फैंस ने फराह खान को अपने निशाने पर ले लिया है। टीना के फैंस उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे है जिसके वजह से सोशल मीडिया पर बहुत बज्ज क्रिएट हो चुका है. एक यूजर ने कहा, मंडली के पूर्व मुखिया साजिद खान के बहन फराह खान को पक्षपात करने का पूरा हक है. क्योंकि साजिद तो मंडली को सपोर्ट करने के लिए हैं नहीं. तो उनके बिहाफ पर उनकी बहन फराह मंडली की गलतियों पर पर्दा डाल रही हैं."
लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस प्रियंका के पॉइंट ऑफ़ व्यू को अप्प्रेसिट कर रही हे हैं क्योंकि जनता के हिसाब से प्रियंका रियल और स्ट्रांग हैं.
ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)