Bigg Boss 16: सलमान खान की गैरमौजूदगी में कोरियोग्राफर फराह खान ने बिग बॉस 16 में वीकेंड के बार को होस्ट करती नजर आईं. उन्होंने आते ही घरवालों की क्लास लगा दी. फराह ने टीना और प्रियंका के व्यवहार की भी आलोचना की. चैनल कलर्स की तरफ से शेयर किए गए एक प्रोमो में फराह को टीना को फटकार लगाते हुए दिखाया गया है.फराह ने कहा, "उसका दांत टूटना इतना सीरियस है कि घर से बाहर निकल जाए.. शालीन नाइटमेयर से गुजर रहा था, उसका मजाक उड़ गया है. टीना और प्रियंका का व्यवहार घिनौना है."

टीना जवाब देती हुई कहती हैं कि यह गलत पोट्रे हो रहा है. इस पर फराह कहती हैं, "टीना, तुम सुन रही हो, नहीं तो मैं बाहर जा रही हूं." तब टीना ने सिर हिला कर फराह खान की तरफ इशारा किया. टीना की नकल करते हुए फराह ने सेट से जाने से पहले से कहा, इसलिए लोगों को प्रॉब्लम है..ये एटीट्यूड..बातें करते रहो."





फैंस ने किया फराह को ट्रोल


यूं तो टीना के शो से बाहर होने की खबर से बेखबर है फराह खान ने ओवर लैप करने पर टीना और प्रियंका की हेकड़ी निकल दी है, लेकिन एक्टर टीना दत्ता और प्रियंका के फैंस ने फराह खान को अपने निशाने पर ले लिया है। टीना के फैंस उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे है जिसके वजह से सोशल मीडिया पर बहुत बज्ज क्रिएट हो चुका है. एक यूजर ने कहा,  मंडली के पूर्व मुखिया साजिद खान के बहन फराह खान को पक्षपात करने का पूरा हक है. क्योंकि साजिद तो मंडली को सपोर्ट करने के लिए हैं नहीं. तो उनके बिहाफ पर उनकी बहन फराह मंडली की गलतियों पर पर्दा डाल रही हैं."

लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस प्रियंका के पॉइंट ऑफ़ व्यू को अप्प्रेसिट कर रही हे हैं क्योंकि जनता के हिसाब से प्रियंका रियल और स्ट्रांग हैं. 


ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल