Bigg Boss 16: टीना के नॉमिनेशन के बाद शालीन और स्टेन में हुई भयंकर लड़ाई, दोनों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज
Bigg Boss 16: टीना के नॉमिनेट होते ही शालीन और स्टेन के बीच झगड़ा हो जाता है. शालीन स्टेन को गाली दे देते हैं जिसके बाद स्टेन काफी भड़क जाते हैं और गुस्से में कहते हैं कि मुझे शालीन को मारना है.
![Bigg Boss 16: टीना के नॉमिनेशन के बाद शालीन और स्टेन में हुई भयंकर लड़ाई, दोनों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज Bigg Boss 16 Fierce fight between Shalin Bhanot and MC Stan after Tina nomination Bigg Boss 16: टीना के नॉमिनेशन के बाद शालीन और स्टेन में हुई भयंकर लड़ाई, दोनों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/76e295f7b8627c2696b2234d09f2f5a81671560768752209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 अब टीवी का नंबर 1 शो बन गया है. हर दिन शो की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है और इसी वजह से बिग बॉस 16 को मेकर्स ने 4 हफ्ते और एक्स्टेंड कर दिया है. वहीं बिग बॉस के घर में दोस्ती भी अब दुश्मनी में बदल रही है. 20 दिसंबर के एपिसोड में टीना और स्टेन की दोस्ती टूट गई और स्टेन ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए टीना को ही नॉमिनेट कर दिया. नॉमिनेशन के बाद टीना तो बौखलाई ही वहीं शालीन भी स्टेन पर भड़क गए और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.
टीना के नॉमिनेशन के बाद स्टेन और शालीन में हुई लड़ाई
दरअसल स्टेन टीना को नॉमिनेट कर देते हैं. स्टेन कारण बताते हुए कहते हैं कि तुम जब आई थी तब तुमने शालीन को कहा था उसे सबक सिखाउंगी लेकिन तुम अपनी बात से पलट गई इसलिए मैं तुम्हे नॉमिनेट कर रहा हूं. इस पर टीना कहती हैं कि मैं शालीन से सीधे मुंह बात नहीं करती. टीना कहती हैं कि पलटे तो तुम हो जो कभी कहते हों मुझे घर जाना है. इस पर स्टेन कहते हैं कि मुझे अब भी घर जाना है अभी मैं बैग पैक कर घर छोड़कर चला जाऊं. वहीं इस दौरान शालीन और स्टेन के बीच काफी बहस हो जाती है.
स्टेन और शालीन के बीच हुई गाली-गलौज
शालीन कहते हैं कि मैंने ये कहा ये खत्म करते हैं और बाहर निकलते हैं. स्टेन कहते है कि शालीन तुम मेरी कॉपी भी मत कर. टीना कहती हैं कि स्टेन तुम सबसे बड़े फेक हो. स्टेन कहते हैं कि तुम मुझे दोस्ती मत दिखा. टीना कहती हैं कि ज्वैलरी के पीछे कितने मुखौटे पहने हुए हैं इस पर स्टेन कहते हैं कि ज्वैलरी पर मत जा तेरा घर जाएगा. इसके बाद स्टेन शालीन को कहते हैं तू चुप रह. शालीन स्टेन को गाली देते हैं. इसके बाद शालीन कहते हैं कि मैं तुझे यहीं अभी मार दूंगा. इसके बाद फिर दोनों के बीच काफी गाली-गलौज शुरू हो जाती है.
View this post on Instagram
स्टेन ने शालीन को दी धमकी
स्टेन कहते हैं कि मां-बाप पर मत जा. शिव, निमृत स्टेन को शांत कराने की कोशिश करते हैं. स्टेन कहते हैं कि बाहर निकल तू मेरे फैंस सब देख रहे हैं तूझे दिखाऊंगा. शालीन कहते हैं कि तेरे को भी मेरे को भी पता है कि हम हाथ नहीं उठा सकते तो यहां खत्म कर. स्टेन चिल्लाते हुए कहते हैं कि ये बार-बार मेरे मां-बाप पर जा रहा है. वहीं ,टेन कहते हैंकि तू मार खाने वाला है बाहर देख. स्टेन इसके बाद कहते हैं कि तूझे मुंबई में रहना है ना देख तेरे को कैसे तेरे घर से उठाते हैं. वहीं साजिद दोनों की लड़ाई शांत कराने की कोशिश करते हैं.
साजिद और स्टेन में भी हुई बहस
साजिद स्टेन को समझाते हैं कि तू आज की डेट में बड़ा ब्रांड हो गया है. वहीं साजिद कहते हैं कि आज की बातचीत में तू हीरो निकला है. लेकिन स्टेन का गुस्सा अभी शांत नहीं होता है. वहीं साजिद लगातर स्टेन को समझाते हैं कि शालीन ने डायरेक्ट तेरी मां को नहीं दी गाली. वहीं स्टेन कहते हैं कि क्या रे सर उसने मेरी मां को गाली दी है. वहीं शिव कहते हैं कि फाइट आगे नहीं बढ़ानी है तो इस पर बात नहीं करते. वहीं स्टेन साजिद को कहते हैं कि आपने एक बार भी शालीन को नहीं बोला कि वो गलत है. स्टेन कहते हैं कि सर अगर मेरी जगह आप रहते तो क्या करते. इस पर साजिद कहते है कि मैं अब कुछ यहां रहने के बाद शांत हो जाता. वहीं साजिद कहते हैं कि स्टेन जब तू भड़कता है तो तू मुझ पर भी भड़कता है और मैं बीमार आदमी हूं मुझे माफ कर.
ये भी पढ़ें:-Anupamaa: पाखी को लेकर ये कदम उठाएगी अनुपमा, आने वाले एपिसोड में आएगा जबरदस्च ट्विस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)