Bigg Boss 16: राशन टास्क के दौरान शालीन और शिव के बीच हुआ घमासान, दोनों ने एक दूसरे को बताया फेक
Bigg Boss 16: राशन टास्क के दौरान शालीन भनोट और शिव के बीच काफी बहस होती है. इस दौरान शिव और शालीन एक दूसरे पर काफी पर्सनल कमेंट करते हैं और एक दूसरे को फेक भी कहते हैं.
Bigg Boss 16: शालीन के डिप्रेशन के दौर में शिव और स्टैन ने उनके साथ रहे थे. वे शालीन के साथ मस्ती भी करते थे. हालांकि करण जौहर के सामने शालीन ने कहा था कि शिव बुली करते हैं. इसी बात से शिव शालीन से चिढ़ जाते हैं और कहते हैं कि वे उनके साथ ना बैठा करें. वहीं रविवार के एपिसोड में एक टास्क के दौरान शिव और शालीन के बीच काफी घमासान होता है
शिव ने कहा शालीन को हम हकालते हैं
शालीन टास्क में शिव को नंबर 4 पर रखते हैं शालीन कहते हैं कि जो इंसान बचे हैं उनके मुद्दे रहे हैं. वहीं शिव के मुद्दे सिर्फ मंडली के मुद्दे बन गए. इस पर शिव खुद को डिफेंड करते हुए कहते हैं कि अगर मेरी सोच नहीं रही होती तो मैं यहां तक नहीं पहुंचता. कुछ लोग हमारे पास हाथ जोड़कर आते रहे जिन्हें हम हकालते रहे. इस पर शालीन कहते हैं कि तू झूठ चीज क्यों बोल रहा है. इस पर शिव कहते है कि मेरी ओपनियन नहीं होती तो शालीन भनोट जैसे लोग नहीं आते उसकी दोस्त भी आई.
View this post on Instagram
शिव ने शालीन को कहा फेक
शालीन कहते हं कि तूने मुझे हकाला तो तेरी पर्सनैलिटी दिखाता है. वही शिव कहते है कि तू अभी भी नकली है तू पांच साल का बनता है और तू नकली है. शिव कहते हैं कि तू 40 साल का है या 7 साल का है क्यों मेरे पास बच्चे बनकर आते हो. इस पर शालीन कहते हैं कि भाई तुझे मैंने अच्छा इंसान माना ये मेरी गलती थी मैं तेरे पास आया. शिव कहते है कि तू मतलब के लिए आया. इस पर शालीन कहते हैं कि अगर मैं मतलब के लिए आया होता तो नॉमिनेशन से पहले आता. मैं अब फाइनल 6 में पहुंच गया हूं तो मैं क्यों तेरे पासा आता.
शालीन ने शिव को कहा तू रिस्पेक्ट के लायक नहीं है
वहीं शालीन कहते हैं कि तू रिस्पेक्ट के लायक नहीं है. शालीन कहते है कि शिव ठाकरे आप इस घर से बाहर बहुत बड़े होंगे लेकिन मैं तेरे पास हाथ जोड़कर नहीं आऊंगा. शालीन कहते हैं कि मैं इंसान के सामने नहीं भगवान के सामने हाथ जोड़ता हूं. शालीन कहते हैं कि तुमने हर किसी को ऐसे ही रखा है. जिसने तुम्हारी हां में हां मिलाया वो तुम्हारा दोस्त हो गया. शालीन कहते है कि शिव आप जाए अपने रस्ते मैं जाऊ अपने रास्ते आप बहुत बड़े आदमी है.
शालीन ने शिव को कहा तू भगवान नहीं है
शालीन बाद में स्टैन से कहते हैं कि मैं हाथ जोड़कर कब आया था शिव के पास. शालीन कहते है कि स्टैन अगर कोई तमीज से बात कर ले तो इसका मतलब ये नहीं है वो हाथ जोड़कर बात कर रहा है. इसके बाद शालीन शिव के पास आते हैं वही शिव कहते है कि मुझे तुझसे बात ही नहीं करनी है. वहीं शालीन कहते है कि शिव तुझे लगता है कि तू भगवान है. शिव कहते है कि मैं सिर्फ असली हूं नकली आदमी क्यों झूठ होलता है कि मेरे पास 4 करोड़ की गाड़ी है. पहले बोलता था 4 करोड़ का है फिर कहता है गरीब हूं तेरी नकली चीजें पहले ही दिन पहचान ली थी. शिव कहते है कि तू फुटेज के लिए करता है सब, शालीन कहते हैं कि तू फुटेज के लिए कहता है.
शिव ने शालीन को कहा पूरे सीजन में नहीं कमाई इज्जत
शिव कहते है कि हमने तो तूझे लात मारनी थी लेकिन हमने नहीं मारी. तू ही आता है. शिव कहते है कि मैंने तो कह दिया था हमे तुझसे बात नहीं करनी है तू ही आता है. शिव कहते है कि तू गेम के लिए पहले दिन से ही गिर गया तूझे कुछ नहीं कमाया कोई तेरी इज्जत नहीं है. शालीन कहते हैं कि मुझे सलमान खान और शेखर सुमन ने इज्जत दी है. शिव कहते है कि तेरी इज्जत तो हर किसी ने उतारी. शालीन कहते है कि ये गुंडाई तूने पूरे सीजन में की है. शिव कहते हैं कि तू शरीफ है चल जा यहां से. वहीं शिव स्टैन से कहते हैं कि असलियत बोली तो चुभी ना इसे.
ये भी पढ़ें:-'पठान' से लेकर 'टाइगर 3' तक... करोड़ो में बिक चुके हैं इन धमाकेदार मूवीज के ओटीटी राइट्स, ये रही लिस्ट