Bigg Boss 16 Finale Highlights: बिग बॉस 16 आज रात अपने फिनाले के लिए तैयार है. शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम में से एक ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा। होस्ट सलमान खान के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल शामिल होंगे. जबकि कंटेस्टेंट्स भी फिनाले एपिसोड में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे. आइए एक नजर डालते हैं बिग बॉस 16 के फिनाले के 5 बड़े इवेंट में पर.. 


1. बिग बॉस साबित होंगे मझे हुए खिलाड़ी


सीजन की शुरुआत में बिग बॉस ने दर्शकों के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को भी बताया था किया कि इस बार वह भी खेल खेलेंगे. शो में अब तक हमने देखा कि कैसे बिग बॉस ने घरवालों के बीच झगड़े भड़काने की कोशिश की और कभी-कभी शांतिदूत की भूमिका भी निभाई. बिग बॉस भी कंटेस्टेंट्स के साथ गपशप करते नजर आ रहे थे और स्टैन से रैपिंग भी सीख रहे थे. वह खेल के हर चरण में पूरी तरह से शामिल थे और इसे सबसे सक्रिय रूप से खेलते थे.


2. होगी शाजिद खान की एंट्री


फिल्म निर्माता साजिद खान की बिग बॉस 16 में एंट्री से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था. #MeToo कैंपेन के दौरान कई महिलाओं की तरफ से साजिद खान पर आरोप भी लगाए गए. मगर शो में उनकी एंट्री एक हीरो की तरह हुई. इस शो में उन्हें अपनी छवि सुधारने का मौका भी दिया गया. घर में बड़े भाई के रूप में सम्मानित साजिद खान को सबका दिल जीतने की पूरी कोशिश करते हुए देखा गया क्योंकि वह फिर से काम पर वापस जाने की तैयारी कर रहे थे. फिनाले से कुछ हफ्ते पहले साजिद खान को घर छोड़ कर जाना पड़ा.


3. शिव-प्रियंका का डांस


‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड फिनाले से पहले इसके प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और प्रोमो शेयर किया है. सामने आए वीडियो में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) एक-दूसरे के साथ खड़े रहे. दोनों की आंखों में टशन साफ देखा जा सकता है. दोनों ब्लैक आउटफिट में स्वैग के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि शिव और प्रियंका फिनाले में डांस करते नजर आएंगे.


4. अब्दु को देखते ही शिव लगा लेंगे गले


बिग बॉस 16 की मंडली जो पूरे सीजन के दौरान लाइमलाइट में बनी रही. फिनाले में मंडली का रीयूनियन होने वाला है. शो के प्रोमो के साथ कुछ बीटीएस (BTS) वीडियो भी शेयर किए गए हैं, जिसमें यह दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट्स क्या कर रहे हैं. मंडली के सदस्यों में साजिद खान (Sajid Khan), अब्दु रोजिक (Abdu Rozik), सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) हैं. तीनों आज रात के एपिसोड में स्पेशल परफॉर्मेंस देते दिखाई देंगे. प्रोमो में दिखाया गया है कि जब शिव, अब्दू को देखते हैं तो उन्हें गले लगा लेते हैं. 






5. विनर को ट्रॉफी देंगे सलमान खान


बिग बॉस का मौजूदा सीजन अपने ग्रैंड फिनाले में विनर के ऐलान के बाद खत्म हो जाएगा. देर रात शो के होस्ट सलमान खान जनता की तरफ से आए वोट के जरिए उस कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान करेंगे जो बिग बॉस का खिताब अपने नाम करेगा. इस बार शो के विनर के लिए शिव, प्रियंका, अर्चना, शालीन और एमसी स्टैन दावेदारी पेश करेंगे.


ये भी पढ़ें -  Bigg Boss 16 Grand Finale Live Updates: किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज, सलमान खान आज सुनाएंगे जनता का फैसला