Bigg Boss Finalist Shalin Bhanot: 'बिग बॉस 16' में शुरू से ही अपना मजबूत पक्ष दिखाने वाले शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जी हां, टॉप 5 फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की करने वाले शालीन अब आगे नहीं बढ़ पाए हैं. हालिय रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शालीन ने पांचवे नंबर पर रहे और इसके बाद शो से बाहर हो गए हैं.
घर से बेघर हुए शालीन
'द खबरी' की हालिया रिपोर्ट के अनुसार शालीन भनोट (Shalin Bhanot) पांचवे नंबर पर आकर शो से आउट हो गए हैं और उनके आउट होने के बाद अब प्राइज मनी भी बढ़ गई है. शालीन के आउट होने के बाद अब रिएलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में शिव, प्रियंका और स्टेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि शालीन भनोट को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थीं, वो आए दिन खबरों में बने ही रहते थे लेकिन शालीन का इस तरह सबसे लास्ट पोजीशन पर आना उनके फ्रेंड्स के लिए चौंकाने वाला है.शालीन के घर से बेघर होते ही प्राइज मनी 31 लाख हो गई है.
सुंबुल टीना के संग जुड़ा नाम
'बिग बॉस' (Bigg Boss) में रहते हुए शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का नाम 19 साल की सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) से जुड़ा था. इन दोनों की नजदीकियों ने सोशल मीडिया पर काफी खबरें बनाई थीं. दोनों को साथ में देखकर लोगों ने काफी ट्रोल भी किया था. लेकिन बाद में इन दोनों की राहें अलग हो गईं. सुंबुल के बाद शालीन का नाम टीना दत्ता (Tina Datta) से जुड़ा और दोनों को काफी रोमांटिक अंदाज में भी देखा गया लेकिन इन दोनों का रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल पाया. बाद में तो टीना और शालीन के बीच इतनी ज्यादा तकरार बढ़ी कि दोनों ने एक-दूसरे की शक्ल देखने तक से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें - Bigg Boss 16 Grand Finale Live Updates: किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज, सलमान खान आज सुनाएंगे जनता का फैसला