Ravi Kishan On Shalin Bhanot: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. 16 कंटेस्टेंट्स में टॉप 5 में पांच कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. अर्चना गौतम (Archana Gautam), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने ट्रॉफी के बेहद करीब हैं. सेलिब्रिटीज और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं. अब भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाया है.


रवि किशन भी बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस 1’ में आकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी. तब से वह बिग बॉस के हर सीजन को देखते हैं. हाल ही में, शालीन भनोट के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें रवि किशन को शालीन की तारीफ करते देखा गया. उन्होंने ये भी कहा कि वह शालीन को विनर बनता देखना चाहेंगे और उन्होंने शालीन को शुभकामनाएं भी दीं.


रवि किशन ने कंटेस्टेंट को दी विनर बनने की शुभकामनाएं


वीडियो में रवि किशन कहते दिखे, “मैं बिग बॉस के पहले सीजन में था, तो मैं कभी भी बिग बॉस को मिस नहीं करता हूं और बिग बॉस ने मेरी जिंदगी में बहुत बदलाव लाया है. मैं शालीन को पहले भी देख रहा हूं. मैंने आपके अंदर तब्दीलियां देखीं, ग्रोथ देखा, तो शालीन आपको बहुत सारी शुभकामनाएं. आप बहुत पसंद किए जा रहे हो पूरे देश में. आपने अपने अंदर काफी बदलाव किए हैं. इसे जारी रखो. मैं चाहता हूं कि आप विनर बने जैसा कि आपने उम्मीद लगा रखा है, लेकिन इसके लिए आपको संयम और शांत रहना होगा, क्योंकि बिग बॉस का घर ही ऐसी जगह है. आप विनर बनकर आए, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं.”






12 फरवरी 2023 को ‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 16 Grand Finale) होगा. बताया जा रहा है कि टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन हैं.


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के हाथ लगा पति की पहली शादी का कार्ड और मैरिज पेपर्स, आदिल संग तलाक पर दिया ये रिएक्शन