(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Archana Gautam: अभिनेता से नेता बनने वाली अर्चना गौतम, कभी बनी थीं 'मिस बिकिनी इंडिया'; क्या आज जीतेंगी खिताब?
Bigg Boss 16 Finalist Archana Gautam: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' का आज यानी 12 फरवरी को फिनाले है और इस फिनाले के टॉप 5 में अर्चना गौतम का नाम शामिल है.
Bigg Boss 16 Winner Archana Gautam: अपने बेबाक अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अर्चना गौतम 'बिग बॉस' (Bigg Boss) की ट्रॉफी से ज्यादा दूर नहीं हैं. अर्चना (Archana Gautam) ने शो में रहते हुए अपनी फैन फॉलोइंग को काफी बढ़ाया है. लेकिन अगर आप अर्चना गौतम के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि अर्चना ना सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं बल्कि वो पॉलिटिशियन भी रह चुकी हैं. उन्होंने मेरठ में हस्तिनापुर से कांग्रेस की तरफ से चुनाव भी लड़ा था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. यही नहीं जब वो शो के अंदर जा रही थीं तो उन्होंने सलमान से कहा था कि वो एक नेता हैं और शो के माध्यम से फेम कमाकर किसी सांसद से शादी करना चाहती हैं.
अर्चना का करियर
27 वर्ष की अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन फिल्मों में आने से पहले अर्चना मॉडलिंग किया करती थीं. वो तो मिस यूपी का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके बाद अर्चना अपने ख्वाबों के पिटारे को लेकर मुंबई पहुंच गईं और यहां उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया. उन्होंने 2015 में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती' बॉलीवुड की दुनिया में अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा अर्चना ‘हसीना पार्कर' में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुकी है. इसके अलावा वो 'बारात कंपनी' नाम की फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
पॉलिटिशियन बनीं अर्चना
बता दें कि 2018 में अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने 'मिस बिकिनी इंडिया', 'मिस कुओमो इंडिया', 'मिस टैलेंट' प्रतियोगिताओं को अपने नाम किया. इतना सबकुछ हासिल करने के बाद प्रियंका ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई. वह मेरठ की हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी बनीं लेकिन इस चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी को शालीन भनोट ने किया मना, जानिए क्या थी वजह