Shalin Bhanot: पढ़ाई छोड़कर शालीन ने चुनी थी एक्टिंग की राह, आज बिग बॉस में मचा रहे धमाल
Bigg Boss 16 Finalist Shalin Bhanot: 'बिग बॉस 16' में अपने नाम का डंका बजाने वाले शालीन भनोट आज बिग बॉस के टॉप 5 में हैं, तो क्या वो अपने नाम कर पाएंगे ट्रॉफी
![Shalin Bhanot: पढ़ाई छोड़कर शालीन ने चुनी थी एक्टिंग की राह, आज बिग बॉस में मचा रहे धमाल Bigg Boss 16 Finalist Shalin Bhanot Bigg Boss 16 Winner Shalin Bhanot Shalin Bhanot: पढ़ाई छोड़कर शालीन ने चुनी थी एक्टिंग की राह, आज बिग बॉस में मचा रहे धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/009fc059268affea7da29506562a40de1676178365221657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Winner Shalin Bhanot: 'बिग बॉस' के घर में शुरू से अपनी मजबूत दावेदारी दिखाने वाली शालीन भनोट 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16 Finalist) के टॉप 5 में पहुंच चुके हैं और वो ट्रॉफी जीतने के काफी करीब हैं. शालीन (Shalin Bhanot) एक्टिंग की दुनिया का जाना-माना नाम हैं और उन्होंने कई सीरियल्स में अपने हुनर का डंका बजया है. लेकिन अपनी शादी के टूटने के बाद वो काफी खबरों में आ गए थे. जब शालीन के बिग बॉस में आने की खबर सामने आई तो सभी विवाद एक बार फिर से खड़े हो गए.
शालीन का करियर
15 नवंबर 1982 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्में शालीन भनोट एक मिडल क्लास फैमिली से आते हैं. शालीन के पिता बिजनेसमैन जबकि मां एक हाउस वाइफ हैं. इसके अलावा शालीन का एक भाई और एक बहन भी है. शालीन की पढ़ाई में कोई अधिक दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और फिर वो अपने सपने पूरे करने मुंबई आ गए थे. शालीन भनोट ने MTV के शो 'रोडीज' से टीवी की दुनिया में कदम रखा और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. शालीन ने कई शोज जैसे- 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'सात फेरे: सलोनी का सफर', 'कुलवधू', 'काजल', 'गृहस्थी', 'राम सिया के लव कुश', 'नागिन 4' और 'दो हंसों का जोड़ा' जैसे शोज में काम किया.
View this post on Instagram
पर्सनल रिलेशनशिप ने बटोरी सुर्खियां
शालीन भनोट ने साल 2009 में 'कुलवधु' की को-स्टार रहीं दलजीत कौर शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है जेडेन. लेकिन इन दोनों का रिश्ता लंबगे समय तक नहीं चला और छह साल बाद यानी साल 2015 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और बेहद बुरे मोड़ पर जाकर इनका रिश्ता खत्म हुआ था. दलजीत अब दूसरी शादी करने जा रही हैं और जल्द ही वो शादी के बाद विदेश शिफ्ट हो जाएंगी. बात शालीन की करें तो उनकी कमाई का प्राइमरी सोर्स - शोज, फिल्में और स्पोंसरशिप है. वहीं एक्टर की कुल 12.2 करोड़ रुपए की नेट वर्थ है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी को शालीन भनोट ने किया मना, जानिए क्या थी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)