Bigg Boss 16: गौतम विग ने कैप्टेंसी के लिए कुर्बान किया घर का सारा राशन, घरवालों के बीच मचा घमासान
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में शनिवार के बार में गौतम विग कैप्टेंसी पाने के लिए घर का सारा राशन कुर्बान कर देते हैं जिसके बाद घरवालें उनके खिलाफ हो जाते हैं. साजिद खान भी काफी गुस्सा हो जाते हैं.
![Bigg Boss 16: गौतम विग ने कैप्टेंसी के लिए कुर्बान किया घर का सारा राशन, घरवालों के बीच मचा घमासान Bigg Boss 16 Gautam Vig sacrificed all the ration of the house over captaincy Bigg Boss 16: गौतम विग ने कैप्टेंसी के लिए कुर्बान किया घर का सारा राशन, घरवालों के बीच मचा घमासान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/af1934326fff0b4ffc9978d5f54616761667006553888209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 हर गुजरते दिन के साथ और ज्यादा एंटरटेनिंग होता जा रहा है. पिछले हफ्ते डेंगू की वजह से सलमान खान शुक्रवार और शनिवार का एपिसोड नहीं कर पाए थे उनकी जगह पर फिल्म मेकर करण जौहर ने शो होस्ट किया था. वहीं डेंगू से रिकवर होने के बाद इस शुक्रवार के वार पर सलमान खान ने जमकर घरवालों की क्लास लगाई. इस दौरान होस्ट सलमान ने सुंबुंल और अंकित को आइना दिखाया कि वे शो में कहीं नहीं दिख रहे हैं. शनिवार के वार भी इस बार काफी मसालेदार होने वाला है.
गौतम विग कैप्टेंसी के लिए कुर्बान करेंगे घर का सारा राशन
बिग बॉस 16 के नए टीजर में सलमान खान गौतम विग को दो ऑप्शन देते नजर आते हैं एक ये कि अगर वे कैप्टन बनना चाहते हैं को उन्हे घर के सारे राशन को कुर्बान करना होगा और दूसरा ये कि वे कैप्टेंसी छोड़े दें और पूरे घर के खाने-पीने की चीजें बचा लें. इसके बाद गौतम राशन को छोड़कर कैप्टेंसी चुनते हैं और घरवालों के गुस्से का शिकार बनते हैं. अर्चना गौतम पर चिल्लाती हैं तो वहीं साजिद खान पूरी तरह से गौतम पर अपना आपा खो बैठते हैं और कहते हैं, ''तुम यह सब घर में सेफ रहने के लिए कर रहे हो, अब तू मेरा क्रोध देखेगा''. यहां तक कि अब्दु रोजिक भी गौतम को खराब कैप्टन कहते हैं और चाहते हैं कि वह बाजी हार जाए.
View this post on Instagram
कैटरीना के साथ टिप-टिप पर डांस करेंगे सलमान
शनिवार के एपिसोड में सलमान खान के साथ मंच पर कैटरीना कैफ भी नजर आएंगीं. कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 16 पहुंची हैं. इस दौरान सलमान फिल्म की स्टार कास्ट के साथ मस्ती करते नजर आएंगें. वहीं सलमान कैटरीना के साथ टिप-टिप बरसा पानी पर भी डांस करते दिखेंगे.
Bhootni Kay on Bigg Boss 16 uff🔥#phonebhoot #katrinakaif pic.twitter.com/i8aEo2iSKl
— PhoneBhoot 4th November☎️👻 (@MsHarleenSahani) October 27, 2022
सलमान ने अंकिता की लगाई क्लास
शुक्रवार के एपिसोड में सलमान खान प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की क्लास लगाते हैं और कहते हैं कि घरवाले अंकित को खतरे के रूप में बिल्कुल नहीं देखते हैं और वह सेफ गेम खेल रहे हैं क्योंकि वह अपने कम्फर्ट जोन में रहना पसंद करते हैं और किसी के साथ भीउलझने से बचते हैं. सलमान अंकित को क्लियरली कहते हैं कि वह अब यह इम्प्रेशन दे रहे हैं कि उन्हें ये घर छोड़ देना चाहिए क्योंकि वह अब वहां नहीं रहना चाहते हैं.
View this post on Instagram
होस्ट सलमान ने सुंबुल तौकीर को दिखाया आईना
सलमान खान सुंबुल तौकीर को भी आईना दिखाते हैं और कहते हैं कि वह अपना बेस्ट गेम नहीं खेल रही हैं और घर में एक मात्र टैग-अलॉन्ग बन जाती हैं, सलमान सुंबुल को फटकार लगाते है और सोफे के पीछे बेडरूम एरिया में जाने के लिए कहते हैं. इस दौरान सलमान सुंबुल को कहते है कि वे घर में इस तरह सबसे पीछे दिख रही हैं. वे कहते हैं कि इस हफ्ते मुश्किल से सुंबुंल शो में नजर आई है.
View this post on Instagram
इसी के साथ बता दें कि शनिवार के एपिसोड में घर से कोई एक सदस्य बाहर हो जाएगा. फिलहाल नॉमिनेटेड सदस्यों की लिस्ट में गौतम विग, गोरी नागोरी, टीना दत्ता, निमृत कौर, सुंबुल, एमसी स्टेन और अब्दु रोजिक हैं.
यह भी पढ़ें-Jaya Bachchan Paparazzi: अभिषेक और श्वेता बच्चन ने किया खुलासा...आखिर क्यों पैपराजी से चिढ़ती हैं जया बच्चन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)