Bigg Boss 16: गोरी नगोरी पर लगा ‘चोरी’ का आरोप, घरवालों ने ठहराया दोषी, फूट-फूटकर रोईं डांसर
Bigg Boss 16: पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में आए दिन हंगामे हो रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में गोरी नगोरी चोरी का आरोप लगने पर रोने लगीं.
![Bigg Boss 16: गोरी नगोरी पर लगा ‘चोरी’ का आरोप, घरवालों ने ठहराया दोषी, फूट-फूटकर रोईं डांसर Bigg Boss 16 Gori Nagori get emotional for calling thief for this reason Bigg Boss 16: गोरी नगोरी पर लगा ‘चोरी’ का आरोप, घरवालों ने ठहराया दोषी, फूट-फूटकर रोईं डांसर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/c15c025a0eeeec88116b5a2f592d32de1665552190036454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Update: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में आए दिन झगड़े देखने को मिल रहे हैं. बीते एपिसोड में तो हद ही हो गई थी. कभी अर्चना गौतम और सौंदर्या के बीच तो कभी श्रीजिता डे और गोरी नगोरी के बीच, बीते एपिसोड में सिर्फ महायुद्ध देखने को मिला. इस दौरान कई मुद्दे भी उठे. गोरी नगोरी जब किचन में हाथ साफ कर रही थी तो उनकी श्रीजिता डे के साथ लड़ाई हो गई थी. उस वक्त सभी गोरी नगोरी पर चढ़ गए थे.
यहां तक कि, घर के नए कैप्टन गौतम विग ने भी गोरी नगोरी को भी ब्लेम किया था. श्रीजिता डे ने उन्हें गंवार और स्टैंडर्ड लेस कहा था. उनके बीच खूब लड़ाई हुई थी. इसकी वजह से गौतम विग ने श्रीजिता-गोरी के अलावा टीना दत्ता और एमसी स्टैन को भी नॉमिनेट कर दिया था. बहरहाल, दोनों के बीच गंदी लड़ाई के बाद गौतम गोरी और एमसी स्टैन से चिढ़ गए थे, क्योंकि उन्होंने गुपिज्म की बात कही थी. निमृत ने ग्रुपिज्म पर सवाल उठाया था. हालांकि, जब ये मामला शांत हुआ.
प्रियंका ने गोरी को सुनाई खरी-खोटी
इस दौरान गोरी नगोरी फंस गईं. दरअसल हुआ यूं कि, निमृत कौर के पास आटे का एक पैकेट एक्स्ट्रा आ गया था. उन्होंने इसका इल्जाम गोरी नगोरी पर लगाया कि, उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया है. फिर निमृत ने गौतम विग के कानों में फुसफुवाते हुए कहा था कि, इसमें गोरी की गलती है. डिस्कशन के बाद गौतम आते हैं और कहते हैं गोरी ने निमृत को प्रियंका के हिस्से का आटा दिया था. हालांकि, गोरी इस बात से इनकार करती हैं और सफाई देती हैं. प्रियंका भी गोरी पर चढ़ जाती हैं और उन्हें सुनाने लगती हैं. इस दौरान बार-बार निमृत गोरी से कहती हैं कि, वह ये स्वीकार कर लें, लेकिन गोरी का कहना होता है कि, उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया और उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता.
‘चोरी’ के आरोप पर टूटीं गोरी नगोरी
बाद में निमृत कौर ने प्रियंका को आटा देते हुए बताया कि, गोरी ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा था. जब सब गोरी पर चिल्लाने लगते हैं तो वह कहती हैं, “आज सब मुझे टारगेट कर रहे हैं.” निमृत उन्हें कहती हैं कि, उन्हें अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए. अगर उन्होंने लिया है तो उन्हें खुलकर ये कहना चाहिए. डरना नहीं चाहिए. हालांकि, गोरी फिक्र जताती हैं कि, सबको बराबर का मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16: 'आर्यन' को पल-पल सता रही है 'इमली' की याद, बिग बॉस में एंट्री लेने को भी हैं तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)