क्या 57 साल के Salman Khan बसाना चाहते हैं अपना घर? दुनिया के सामने बोली दिल की बात, कहा- ‘अपनी चॉइस से नहीं हूं अकेला’
Bigg Boss 16: एक तरफ 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले था और हर ओर मस्ती का माहौल था. दूसरी तरफ होस्ट सलमान खान ने बातों-बातों में अपने सिंगल होने पर एक बड़ी बात बोल दी.
Salman Khan On Being Single: सलमान खान बी-टाउन के डाई-हार्ट बैचलर हैं. 57 साल के सलमान खान की जिंदगी में यूं तो कई हसीना आई, जिनके प्यार में वे पड़े और कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन घर न बसा सके. सलमान की लव लाइफ में जितने ट्विस्ट एंड टर्न आए, शायद ही किसी की जिंदगी में आए होंगे. हालांकि, अब भाईजान का शादी का कोई मूड नहीं है. ये सवाल अब सवाल में ही रह गया कि सलमान शादी कब करेंगे? लगता है कि अब सल्लू मियां को कुंवारा रहना थोड़ा खल रहा है, जो उनके लेटेस्ट स्टेटमेंट से मालूम पड़ रहा है.
दरअसल, बीती रात यानी 12 फरवरी 2023 को ‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले था. 5 घंटे तक चले शो में खूब सारी मस्ती हुई और 5 फाइनलिस्ट में से एक की छुट्टी हो गई. शालीन भनोट (Shalin Bhanot) 5वें फाइनलिस्ट थे, जिन्हें एविक्ट किया गया. बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद वह स्टेज पर आए और सलमान खान ने उन्हें खूब टीज किया. उन्होंने शालीन को एक बजर गिफ्ट दिया और टीना दत्ता संग उनके रिलेशनशिप पर मजे लिए.
सिंगल रहने पर बोले सलमान खान
अपनी मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने-जाने वाले शालीन भनोट ने शो में कहा कि उन्होंने सलमान खान से कुछ सीखा है. उन्होंने बताया कि अब वह सलमान की तरह जिंदगी भर अकेले रहने की प्लानिंग कर रहे हैं. शालीन की इस बात पर सलमान कुछ ऐसा बोल देते हैं, जो लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि शायद अब सलमान भी घर बसाना चाहते हैं. सल्लू मियां ने कहा, “मैं अपनी मर्जी से सिंगल नहीं हूं.”
सलमान खान अफेयर
बता दें कि, सलमान खान ने कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है. उनका नाम संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वंतूर जैसी खूबसूरत हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: MC Stan को नहीं थी बिग बॉस का विनर बनने की उम्मीद, बोले- 'मुझे रोना चाहिए...'