BB16 Grand Finale: एमसी स्टैन ने किया शो को अपने नाम, ग्रैंड फिनाले में शिव ठाकरे को दी मात
Bigg Boss 16 Grand Finale Live Streaming: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले खत्म हो गया है. कई हफ्तों से चल रहे इस शो को एमसी स्टैन ने अपने नाम किया.
बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के विनर का ऐलान हो गया है. एमसी स्टैन ने बिग बॉस के सीजन 16 को अपने नाम किया. इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थीं. सोशल मीडिया पर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बिग बॉस 16 के विनर शिव ठाकरे ही बनने वाले हैं. वहीं, रनर-अप के रूप में शिव ठाकरे रहे हैं.
अर्चना गौतम के बाद प्रियंका चौधरी बिग बॉस से बाहर हो गई हैं. अब शो की लड़ाई शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के बीच है.
बिग बॉस के विनर का जल्द ही ऐलान होने वाला है. शो में टॉप तीन कंटेस्टेंट्स में से एससी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चौधरी बची हैं. मगर सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे को लेकर बड़ा बज्ज है कि वह शो के विनर होने वाले हैं.
करण कुंद्रा, रीम शेख और गश्मीर महाजनी अपने सुपरनेचुरल ड्रामा तेरे इश्क मैं घायल को प्रमोट करने के लिए यहां हैं. शो में उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की.
टेलीविजन के ऋतिक रोशन गौतम को सलमान खान ने पेश किया जिसके बाद अमीषा पटेल और गौतम विज ने 'कहो ना प्यार है' टाइटल ट्रैक पर डांस किया.
बिग बॉस की टॉप कंटेस्टेंट अर्चना गौतम भी शो से बाहर हो गई हैं. उन्हें चौथी पोजीशन मिली जिसके बाद उन्हे घर से बेघर होना पड़ा. शो में सन्नी देओल पहुंचे थे और उन्होंने एक हैंडपंप टास्क दिया था, जिसके दौरान अर्चना गौतम के लिए लिखा था कि वो एलिमिनेट हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
शालिन भनोट ने स्टैंडिंग ओवेशन के लिए अपने माता-पिता का धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी मजाक में कहा कि उन्होंने होस्ट सलमान खान से कुछ सीखा है. सलमान की तरह शालीन भी जिंदगी भर अकेले रहने की प्लान बना रहे हैं. जवाब में सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से सिंगल नहीं हैं!
एकता कपूर ने शालिन भनोट को अपना अगला शो बेकाबू (Bekaaboo) में मेन लीड के रूप में ऑफर किया. शालीन ऑफर सुनकर खुश होते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह अभी शो के सेट पर जाने के लिए तैयार हैं.
शालीन भनोट पांचवे नंबर पर आकर शो से आउट हो गए हैं और उनके आउट होने के बाद अब प्राइज मनी भी बढ़ गई है. अब शो के विनर को 31 लाख 80 हजार रुपये मिलने वाले हैं.
विनर का ऐलान करने से पहले बिग बॉस ने सभी पांच फाइनलिस्ट, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम से उनके घरवालों को मिलवाया. अर्चना ने शिव की मां से अपने किए के लिए मांफी मांगी.
शो में कृष्णा अभिषेक शालिन बने और भारती टीना बनीं. वे शालिन और टीना की प्रेम कहानी का मज़ाक उड़ाते हैं और बताते हैं कि उन्होंने कैमरे के लिए अपने झगड़े को झूठा बताया. कंटेस्टेंट्स उनके लिए खुश होते हैं और ताली बजाते हैं.
अर्चना ने कहा कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उन्हें सीखना चाहिए. एमसी स्टेन का कहना है कि कैमरों की तरफ अटेंशन पाने के लिए अर्चना कुछ भी कह सकती हैं.
अब्दू रोज़िक गदर के सनी देओल के रूप में तैयार होकर बिग बॉस 16 के मंच पर नजर आए. वह 'घर आजा परदेसी' पर भी डांस करते दिखाई दिए. सनी देओल अब्दू रोजिक से मशहूर डायलॉग 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा' कहते नजर आए. हर कोई "यारा ओ यारा" पर भी डांस करेगा.
शिव और प्रियंका एक दूसरे की कमियां बताते हैं. प्रियंका ने शिव को शातिर, स्वार्थी और बद्तमीज बताया. शिव का कहना है कि प्रियंका निमृत से ईर्ष्या करती हैं और उससे नफरत करती है.
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने निमृत कौर, सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चाहर चौधरी के साथ उनके गाने 'छोटा भाईजान' पर परफॉर्मेंस दी.
शालिन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर और एमसी स्टेन म्यूजिकल चेयर खेलते नजर आए. हर बार उनमें से एक को खेल से बाहर कर दिया जाता और उन्हें भारती और कृष्णा की तरफ से सजा दी जाती है. इस खेल में अर्चना जीत जाती हैं लेकिन शिव के साथ उनकी बहस हो जाती है.
सीजन की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी बहू की निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी रेड आउटफिट में नजर आईं. दोनों ने रेड ऑफ-शोल्डर थाई-हाई स्लिट गाउन को चुना.
कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने शो के कुछ खास पलों को लेकर सभी कंटेस्टेंट्स के साथ फन किया. उन्होंने दो बार शो से बाहर होने के लिए श्रीजीता डे का मज़ाक उड़ाया. भारती ने कहा कि एमसी स्टेन ने अपने खेल में उतनी डाइवर्सिटी नहीं दिखा पाए जितनी उन्होंने अपनी हेयर स्टाइल में दिखाई है.
भारती सिंह 'मंडली' के सपोर्ट में नजर आईं जिसमें एमसी स्टेन, निमृत कौर और शिव ठाकरे शामिल हैं. कृष्णा 'गैर-मंडली' की तरफ शे जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, शालिन भनोट और अर्चना गौतम शामिल हैं. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आए.
कृष्णा फाइनलिस्ट और बाहर हुए कंटेस्टेंट साजिद खान, निमृत कौर, अब्दू, सुम्बुल तौकीर खान से चटपटी बातें करने की कोशिश करते हैं. अब्दू का कहना है कि अर्चना उनकी दोस्त नहीं है लेकिन साजिद ने कहा कि सभी कंटेस्टेंट्स एक 'फैमिली' की तरह हैं. साजिद का यह भी कहना है कि यह बिग बॉस 16 का सबसे शानदार सीजन था.
कृष्णा ने पांच फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी, शालिन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के साथ बातचीत की और शो में उनकी जर्नी पर चर्चा की.
भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने सलमान खान के साथ बिग बॉस 16 का फिनाले शुरू किया. सलमान, भारती को ढोलवाले के साथ रोमांटिक सीन करने के लिए कहते हैं.
'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले से पहले कलर्स टीवी पर शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस के घर के अंदर सीजन 16 के सभी कंटेस्टेंट्स एंट्री लेते दिखाई देते हैं. इसके साथ ही कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी बिग बॉस के घर में आती दिख रही हैं. इस दौरान कृष्णा फिनाले से टॉप-5 फाइनलिस्ट के बीच रैप बैटल करने की बात कहते हैं. जिसमें मंडली और नॉन मंडली की टीम के बीच कॉम्पटिशन रखा जाता है.
सनी देओल और अमीषा पटेल शो के फिनाले में शामिल होने के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंच गए हैं. अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए दोनों कलाकार शो में शिरकत करेंगे. दोनों शो के होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आएंगे.
एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि शिव जीतेंगे और प्रियंका रनरअप होंगी. कश्मीरा के मुताबिक एमसी स्टेन और शालिन भनोट तीसरे और चौथे नंबर पर होंगे. कश्मीरा ने कहा, "शिव ठाकरे ने बेहतरीन खेल दिखाया है और वह एक सच्चे इंसान हैं. अर्चना गौतम पैसे का सूटकेस लेकर निकल जाएंगी. अगर स्टेन जीतते हैं तो यह पागलपन होगा. सुपर मजेदार."
बिग बॉस सीजन 16 में स्पेशल सेगमेंट करने वाले शेखर सुमन ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने पहले ट्वीट किया, "अर्चना, प्रियंका, शिव और शालीन निश्चित रूप से शीर्ष चार में हैं और फाइनल में। फाइनल में प्रियंका और शिव या प्रियंका और अर्चना के बीच खेला जाएगा."
बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस नरूला की पत्नी और अभिनेत्री युविका चौधरी ने आरोप लगाया है कि अगर प्रियंका बिग बॉस 16 जीतती हैं तो यह चैनल की पसंद होगी। उन्होंने कहा कि एमसी स्टेन और शिव ठाकरे दर्शकों की पसंद हैं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया, "एमसी स्टैन और शिव जनता की चॉइस हैं. प्रियंका चौधरी चैनल की च्वाइस. देखते हैं कौन जीतता है?"
काम्या पंजाबी ने एक ट्वीट में लिखा, “अब एक हफ्ते से नहीं देख रहा हूं, लेकिन कुछ भी इस सच को नहीं बदल सकती कि यह पहली बार है कि यह तय करना इतना मुश्किल है कि कौन अधिक ट्रॉफी का हकदार है. शिव ठाकरे, एसी स्टैन या प्रियंका चौधरी देखते हैं कि भाग्यशाली कौन है… आज रात के लिए शुभकामनाएं.”
बिग बॉस 16 आज रात अपने फिनाले के लिए तैयार है. शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम में से एक ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा। होस्ट सलमान खान के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल शामिल होंगे. जबकि कंटेस्टेंट्स भी फिनाले एपिसोड में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे. आइए एक नजर डालते हैं बिग बॉस 16 के फिनाले के 5 बड़े इवेंट में पर..
'बिग बॉस 16' का विनर कौन है अभी इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के नाम के चर्चे हर तरफ हैं. प्रियंका आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं. यही नहीं, कई सितारे भी प्रियंका को विनर बनते हुए देखना चाहते हैं.
बिग बॉस के मौजूदा सीजन में शिव ठाकरे काफी अहम कंटेस्टेंट हैं. आज भले ही शिव ठाकरे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शिव को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. जी हां, शिव कभी चॉल में रहा करते थे और बहन के साथ मिलकर दूध और अखबार बेचा करते थे. यहां पढ़ें पूरी खबर..
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को बिग बॉस 16 के फिनाले के सेट पर स्पॉट किया गया और उन्होंने इस साल अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में बात की. उन्होंने अर्चना गौतम को अपना फेवरेट और एमसी स्टेन और शिव ठाकरे की भी तारीफ की.
शो के फैंस एमसी स्टैन को भी काफी पसंद करते हैं. उन्होंने ट्विटर एमसी स्टैन के बारे में लिखा, "बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन की जर्नी ने साबित कर दिया है कि वह शुरुआत से लेकर अंत तक नैचुरल और रियल बने रहे. एक रैपर के रूप में पहचान पाने के लिए अपने रियल लाइफ के संघर्ष को बयां करते रहना काफी बहादुरी का काम है."
प्रियंका चाहर चौधरी के एक फैंस ने ट्विटर पर लिखा, "वह हमारी फाइटर हैं, वह पूरे सीज़न में अपने अस्तित्व के लिए लड़ी हैं. अब वह आज रात ट्रॉफी के लिए लड़ेंगी. यह एक कठिन यात्रा रही है लेकिन उन्होंने इसे कर दिखाया. वह बहुत मजबूत हैं। एक महिला एक लड़की के तौर पर तुम अपने भीतर एक आग हो."
देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 का आज फिनाले है. इस सीजन में मंडली और इसके सदस्य काफी फेमस हुए थे. आज फिनाले के मौके पर मंडली के सदस्य फिर से मिलेंगे. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शिव ठाकरे और एमसी स्टैन बचे हैं. इसके अलावा सुंबुल, निमृत, अब्दू और साजिद खान फिनाले में एक साथ मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Bigg Boss 16 Grand Finale Live Streaming: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस 16' को विनर मिल गया है 12 फरवरी यानी रविवार को 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले हुआ. फिनाले की शुरुआत शाम सात बजे हुई. हालांकि, विनर का ऐलान देर रात किया गया.
कितनी है 'बिग बॉस 16' की प्राइज मनी
सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस सीजन 16' की प्राइज मनी एक वक्त पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है. ऐसे में इस सीजन को जीतने वाले विनर को इतनी मोटी रकम मिलेगा. इसके साथ ही 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले वाले जीतने वाले विनर को शो की आईकॉन की ट्रॉफी मिलेगा, जिस पर गोल्ड का यूनीकॉर्न शामिल रहेगा. इसके अलावा विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी.
कौन-कौन हैं फाइनलिस्ट
इस बार शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन हैं. सोशल मीडिया बज के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) इस बार खिताब जीत सकती हैं. जबकि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) रनर-अप रहेंगे. अब 'बिग बॉस 16' का ताज किसके सिर सजेगा ये तो संडे को होने वाले ग्रैंड फिनाले में मालूम पड़ ही जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -