Bigg Boss 16: क्या एमसी स्टेन बनेंगे ‘बिग बॉस 16’ के विनर? सड़क पर उतरे फैंस रैपर को ट्रॉफी दिलाने के लिए कर रहे ऐसे काम
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले आ रहा है. फैंस एमसी स्टेन को विनर बनता देखना चाहते हैं और इसके लिए सड़क पर उतर आए हैं. इसके वीडियोज सामने आए हैं.
Bigg Boss 16 MC Stan Fans Videos: एमसी स्टेन ने ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से पहले अपने गानों और रैप से लोगों को इंप्रेस किया और एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग बनाई. ‘बिग बॉस’ में आने के बाद एमसी स्टेन अब सिर्फ अपने रैप के लिए नहीं बल्कि पॉपुलर स्लैंग के लिए भी जाने जा रहे हैं. रावस, शेमड़ी, पी टाउन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर एमसी स्टेन ने फैंस को ही नहीं, बल्कि उन्हें भी अपनी ओर खींच लिया है, जो उन्हें कमजोर समझते थे. एमसी स्टेन को हमेशा रियल कहा गया है.
एमसी स्टेन को विनर बनता देखना चाहते हैं फैंस
जब से ‘बिग बॉस 16’ शुरू हुआ है, एमसी स्टेन टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वह शुरू में भले ही खोए हुए थे और गेम में ज्यादा एक्टिव नहीं थे, लेकिन लोगों ने उनकी रियल पर्सनैलिटी के लिए उन्हें पसंद किया. आज एमसी स्टेन की वजह से शो की टीआरपी में काफी उछाल आया है. लड़ाई हो, या फिर एमसी स्टेन के स्लैंग्स पर बने रील्स हों, वह हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहे. एमसी स्टेन के फैंस उन्हें विनर बनता देखना चाहते हैं. उनके फैंस सड़कों पर उतर आए हैं.
सड़क पर एमसी स्टेन के नाम के लगे होर्डिंग्स
एमसी स्टेन की जीत के लिए उनकी टीम नहीं बल्कि फैंस मशक्कत कर रहे हैं. फैंस उन्हें विनर के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने मुंबई में एमसी स्टेन के होर्डिंग्स तक लगा दिए हैं. यहां तक कि सड़कों पर उतरे फैंस एमसी स्टेन के पॉपुलर रैप्स गा रहे हैं. इसके वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कौन बनेगा ‘बिग बॉस 16’ का विनर?
भले ही ‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 16 Grand Finale) 12 फरवरी 2023 को होगा, लेकिन विनर की चर्चाएं अभी से जोरों शोरों पर हैं. सबसे ज्यादा विनर के नाम की चर्चा प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) की हो रही है. कहा जा रहा है कि, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन भी टॉप 3 में शामिल होंगे. अब देखना होगा कि कौन इस सीजन की ट्रॉफी (Bigg Boss 16 Winner) हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor की बातों से शरमाईं Shehnaaz Gill, कहा- ‘आप मुझे नहीं जानते हैं, मैं बहुत...’