Bigg Boss 16 Highest Salary: 'बिग बॉस16' पिछले कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो में कई सेलेब को बुलाया जाता है और फिर
उन्हें एक बंद घर में एक साथ रहना पड़ता है. यह कॉन्सेप्ट सालों से चला आ रहा है. लोग इन घरवालों की नोंक-झोंक देखना पसंद करते हैं, यही वजह है कि हर सीजन को टीआरपी में जगह मिलती है और इस शो की भी खूब कमाई होती है और जब कमाई हो ही रही है तो घर पर बंद घरवालों को भी कुछ हिस्सा तो देना ही पड़ेगा. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस' (Bigg Boss 16) के घर में शामिल होने के बाद कई लोग इस बार करोड़पति बन गए हैं.
बिग बॉस ने बढ़ाया बैंक बैलेंस
'बिग बॉस 16' का प्रीमियर 1 अक्टूबर 2022 को हुआ था. साजिद खान, श्रीजिता डे, अबु रोजिक, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया सहित कई अन्य लोगों ने ट्रॉफी जीतने के सपने के साथ इस घर में एंट्री ली थी. हालांकि, फिनाले में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन इन सितारों को सबसे बड़ी राहत इस बात से मिलती है कि इनमें से ज्यादातर सेलेब्रिटीज ने घर में रहते हुए अच्छा-खासा बैंक बैलेंस बना लिया है.
कई घरवाले बने करोड़पति
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मात्र 19 साल की एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर इस वक्त 'बिग बॉस 16' के घर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सदस्य बन चुकी हैं. वह हर हफ्ते 9 लाख रुपए कमाती हैं और अब तक वो 1.68 करोड़ कमा चुकी हैं. वहीं टीना दत्ता ने अब तक 1.26 करोड़ की कमाई कर ली है. 56 लाख की कमाई के साथ शालीन भनोट लिस्ट में सबसे नीचे बने हुए हैं. निमृत कौर अहलूवालिया 1.12 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि एमसी स्टेन 98 लाख रुपये लेकर चौथे नंबर पर हैं. प्रियंका चाहर चौधरी, जिन्हें इस समय एक मजबूत दावेदार कहा जा रहा था, उन्होंने 70 लाख की कमाई की है. शिव ठाकरे ने अब तक 63 लाख की कमाई की है.
यह भी पढ़ें- 7 महीने में ही ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहेंगे ‘अर्जुन’! प्रीता अरोड़ा के साथ शो में आएगा 20 साल का लीप