Bigg Boss 16: सुंबुल के सपोर्ट में आईं काम्या पंजाबी, साजिद खान को इस बात के लिए लगाई फटकार
Bigg Boss 16: कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी शो में साजिद खान की एक्टिविटी पर फैंस के साथ सेलिब्रिटी भी कड़ी नजर रख रहे हैं. हाल ही में काम्या पंजाबी में साजिद खान को लेकर अपनी बाद जाहिर की है.
![Bigg Boss 16: सुंबुल के सपोर्ट में आईं काम्या पंजाबी, साजिद खान को इस बात के लिए लगाई फटकार Bigg Boss 16 Kamya Punjabi came in support of sumbul touqeer khan reprimanded Sajid Khan bb 16 updates in hindi Bigg Boss 16: सुंबुल के सपोर्ट में आईं काम्या पंजाबी, साजिद खान को इस बात के लिए लगाई फटकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/042a0729dc63d3399616a54e69ba78911671699313463632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन लोगों को लुभा रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स इन दिनों काफी चर्चा में हैं खासतौर पर उनकी एक्टिविटी को लेकर फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी अपनी बात सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. इस बार शो की एक्स कंटेस्टेंट रहीं काम्या पंजाबी ने साजिद खान की एक्टिविटी को लेकर उन्हें लताड़ लगाई है.
बिग बॉस 16 के हालिया एपिसोड में मेहमान घर में आते हैं और कंटेस्टेंट्स को उन पर कोई रिएक्शन नहीं देना था. सुंबुल की बारी के दौरान, उसके पिता की चिट्ठी को बिग बॉस के एपिसोड को नरेट करने वाले विजय विक्रम सिंह की तरफ से पढ़ा जाता है. हालांकि, सुंबुल इस पर रिएक्ट करती हैं जिससे उन्हें माइनस प्वॉइंट दिया जाता है.
जिससे साजिद गुस्से में आ जाते हैं और सुंबुल पर बरस पड़ते हैं. बाद में, एमसी स्टेन और साजिद खान चर्चा करते हैं कि कैसे घर में हर कोई झूठा एक्टर है और कार्यक्रम में कोई भी रियल होने की कोशिश नहीं करता है. एमसी स्टेन ने साजिद के साथ सहमति जताते हुए कहा, "हर कोई फुटेज के लिए तरस रहा है."
Well I don’t think #Sumbul ne react kiya, and now Sajid is doing the same thing he did with #Abdu n #Nimrit #BiggBoss @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) December 21, 2022
इस एक्टिविटी के बाद काम्या पंजाबी सुंबुल की सपोर्ट में आईं और साजिद खान को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मुझे नहीं लगता कि सुंबुल ने रिएक्ट किया है, और अब साजिद वही कर रहे हैं जो उन्होंने अब्दू और निमरित के साथ किया था. "
उन्होंने आगे ट्वीट किया, "अरे अरे अरे साजिद अंदर कुछ और बाहर कुछ और चलो अब तो पलट दो गेम... अब तो हमें भी देखना है कि आपका कैलकुलेशन कितना सही है, क्या अंकित इस हफ्ते निकल जाएगा?"
ये भी पढ़ें:-'बेशर्म' विवाद के बीच अब नेहा शर्मा ने पहनी ऑरेंज मोनोकिनी, शेयर कीं ये सेंशुअस फोटोज़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)