Bigg Boss 16 Promo: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आए दिन कुछ न कुछ धमाकेदार हो रहा है. कंटेस्टेंट्स भी कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिन्हें बिग बॉस से ही नहीं बल्कि ‘वीकेंड का वार’ में भी फटकार मिलती है. बीते वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के निशाने पर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) आए थे और श्रीजिता डे (Sreejita De) को बेघर कर दिया गया था. अब बारी गोरी नागोरी (Gori Nagori) की है, जिन्हें अर्चना गौतम (Archana Gautam) संग लड़ाई की वजह से बेघर होना पड़ सकता है.


दरअसल, बीते एपिसोड में अर्चना गौतम को बिग बॉस ने सजा के रूप में कैप्टन बनाया था. उन्होंने पूर्व कैप्टन शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की कैप्टेंसी में अड़ंगा डाला था. ऐसे में अब सभी घरवाले अर्चना की कैप्टेंसी को फेल करने के पीछे पड़े हैं. सभी कंटेस्टेंट्स मिलकर रूल्स ब्रेक कर रहे हैं और उन्हें उकसा रहे हैं. आने वाले एपिसोड में उन्हें डांट पड़ने वाली है. कलर्स चैनल ने इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया है.


गोरी और अर्चना की हुई लड़ाई


इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) लेने वाले हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, गोरी नागोरी अर्चना को भड़काती हैं कि वह उनके रूम से फल चुराकर खा रही हैं. इस पर अर्चना गुस्सा हो जाती हैं और उनका हाथ झटक देती हैं. इसके बाद गोरी को माइक में बिग बॉस से कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं इसका सिर फोड़ूंगी. बिग बॉस मुझे आपका जवाब चाहिए वरना आज किसी के हाथ-पैर टूटेंगे.”






करण ने गोरी को लगाई फटकार


वीकेंड का वार में नजर आए करण जौहर गोरी नागोरी को खरी-खोटी सुनाते हैं. वह पूछते हैं कि, गोरी ने जिस तरह उकसाया, वह हर्ट करने का इरादा था या नहीं? करण कहते हैं, उन्होंने बिग बॉस को भी धमकी दी. इसके बाद करण कहते हैं, “गोरी आपको घर में रहना है या बाहर जाना है?” प्रोमो से लगता है कि, इस बार वीकेंड का वार में सभी की क्लास लगने वाली है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Day 21 Written Update: शिव को कैप्टेंसी से किया फायर, अर्चना बनीं घर की नई कप्तान, जानिए-21वें दिन और क्या-क्या हुआ