बिग बॉस हाउस में अर्चना और MC स्टेन के बीच हुई भयंकर लड़ाई, चीर-फाड़ करने तक पहुंच गई बात
Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस हाउस में अब टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया स्टार्स अलग-अलग खेमों में बंट चुके हैं. इस बीच रैपर एमसी स्टेन और अर्चना गौतम के बीच जमकर तू-तू,मैं-मैं हो गई.
Bigg Boss 16 Latest Promo: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' में अब जबरदस्त मसाला देखने को मिल रहा है. बिग बॉस हाउस में सभी खिलाड़ी दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं. एक तरफ टीवी स्टार्स हैं तो दूसरी तरफ अपने दम पर नाम कमाने वाले सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज. फिलहाल घर के अंदर सभी खिलाड़ियों के बीच घमासान मचा हुआ है. बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में रैपर एमसी स्टेन और अर्चना गौतम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. स्टेन ने जहां अर्चना को गाली दी तो अर्चना ने भी चीर-फाड़ करने की धमकी दे डाली.
कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर ये लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें एमसी स्टेन और अर्चना के बीच जंग छिड़ गई है. अर्चना गौतम पहले तो स्टेन से बहस करने लगती हैं, फिर स्टेन उन्हें बेवकूफ कहकर गाली देते नजर आते हैं, गाली सुनते ही अर्चना का पारा हाई हो जाता है और वो स्टेन को फाड़कर रख देने की धमकी देती हैं, अर्चना कहती हैं मैं शेरनी हूं...ये शेरनी घायल हो गई तो कोई बचेगा नहीं. अर्चना और स्टेन की लड़ाई देख शालीन और गौरी नगोरी बचाव में उतर आते हैं. बाकी सभी कंटेस्टेंट्स तमाशा देखते रहते हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस हाउस में मची इस अफरा-तफरी में सहर रोज नए खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या और गौतम बिग ये प्यार रोमांस के मौके तलाश रहे हैं. सुम्बुल भी टीवी स्टार्स वाली टीम को लीड करती दिख रही हैं. वह गौरी नगौरी के लिए भी स्टैंड नहीं लेती, न ही एमसी स्टेन और अर्चना के बीच हुए फसाद में कुछ बीच-बचाव करने उतरती हैं. आज के एपिसोड में अब देखना ये है कि स्टेन और अर्चना के झगड़े पर बिग बॉस का क्या रिएक्शन सामने आता है.
बिग बॉस सीजन 16 में सुम्बुल के अलावा टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज सिंह, सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया जैसे नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
कपिल शर्मा ने परिणिति से मांगी रोमांस की ट्रेनिंग...हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए सभी कलाकार