Bigg Boss 16 Breaks Its 15Years Old Tradition: 'बिग बॉस सीजन 16' का आगाज हो चुका है. शो की थीम और कंटेस्टेंट्स की वजह से फैंस 'बिग बॉस 16' के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि, हर बार की तरह एक चीज ऐसी है जिसके इस सीजन में नहीं होने की वजह से सालों पुराना रिकॉर्ड टूट गया है.
शो का पहला एपिसोड कलर्स टीवी पर शनिवार को प्रसारित किया गया. इस बार दर्शकों को शो में काफी कुछ अलग देखने मिलेगा. यह बदलाव कंटेस्टेंट्स के लिए भी नया होगा. बिग बॉस (Bigg Boss 16) इस बार कई अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेटीज की नींदे हराम करने वाले हैं. सभी खिलाड़ी बिग बॉस हाउस में एंटर कर चुके हैं और 2 अक्टूबर को शो में उनका पहला दिन दिखाया जाएगा, जिसका फिल्हाल एक प्रोमो (Bigg Boss Promo) वायरल हो रहा है.
बिग बॉस 16 में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड
सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के खिलाड़ियों को पहले दिन ही बड़ा झटका मिला है. शो में अब से वेकअप सॉन्ग नहीं बजेगा. आने वाले एपिसोड में सारे कंटेस्टेंट सुबह के गाने पर डांस करते हुए दिखते हैं. हालांकि, इन्हें क्या पता था कि यह शो में उनका पहला और आखिरी सॉन्ग बन जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि शो में कंटेस्टेंट्स को उठाने के लिए सॉन्ग बजता था, लेकिन इस नियम के मुताबिक, शो का 15 साल पुराना नियम इस ऐलान से टूटता नजर आ रहा है.
इन कंटेस्टेंट्स की हुई शो में एंट्री
बताते चलें कि शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए हैं. यह सारे ही जबरदस्त हैं. शो के पहले कंटेस्टेंट जहां अब्दु रोजिक बने तो आखिरी साजिद खान. वहीं बाकी प्रतियोगियों में टीना दत्ता, गोरी नागोरी, सुंबुल तौकीर, मान्या सिंह, शिव ठारके, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, गौतम विज, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन, अंकित गुप्ता, प्रियंका चहर चौधरी, अब्दु रोजिक और निम्रत कौर सिंह का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शो के पहले दिन ही इस कारनामे के कारण लोगों के निशाने पर आईं अर्चना गौतम, ट्रोल्स ने खोला मोर्चा