Bigg Boss 16 Update: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ यूं तो हमेशा जंग का अखाड़ा बना रहता है, लेकिन इसके नए सीजन में हर दिन लड़ाई देखने को मिल रही है. कोई किसी को नीचा दिखा रहा है तो कोई बात-बात पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा हो जा रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और शिव ठाकरे (Shiv Thakre) के बीच जंग छिड़ गई. इसकी वजह से ‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sarrdarni) फेम एक्ट्रेस रोने भी लगीं.


दरअसल, हुआ यूं कि ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में निमृत कौर को अपने रूम में अपना चावल नहीं मिलता है. वह अर्चना से पूछती हैं कि, उनके रूम से चावल गायब हो गया है. वह टीना से पूछती हैं और वह कहती हैं कि, उन्हें नहीं पता. बाद में निमृत डायरेक्ट शिव-साजिद के रूम में आती हैं और चावल ढूंढने लगती हैं. साजिद बोल पड़ते हैं कि, वह सीधे-सीधे चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं. निमृत इस बात को खारिज करती हैं और कहती हैं कि, उनका ऐसा मतलब नहीं है. साजिद बोलते हैं कि, वह बिना पूछे उनका रूम चेक कर रही हैं. निमृत सफाई देते हुए कहती हैं कि, वह कैप्टन के साथ आई हैं. शिव भी इस मामले में कूदते हैं, लेकिन बहरहाल उस वक्त सब शांत हो जाता है.


शिव-निमृत की हुई लड़ाई


मामला तब तूल पकड़ लेता है, जब निमृत को चावल उनके ही रूम में मिल जाता है. निमृत शिव, सौंदर्या लोगों के पास जाकर बैठ जाती हैं और शिव उनसे पूछ लेते हैं कि, आखिर उन्होंने किस तरह से रूम चेक किया था. हालांकि, शिव का टोन मजाक वाला था, लेकिन निमृत उनकी बात पर भड़क जाती हैं और कहती हैं, “हां मैंने देखा था, मैं पागल नहीं हूं.” धीरे-धीरे निमृत का गुस्सा बढ़ने लगता है और वह उन्हें चुप रहने के लिए कहती हैं. शिव बार-बार पूछते हैं कि, वह डायरेक्टली चेक करने के लिए उनके रूम में क्यों गईं. शिव बार-बार उनको गलत ठहराते हैं और निमृत कौर कहती हैं कि, इसे मुद्दा न बनाएं.


निमृत को है एंग्जाइटी इश्यू


निमृत कौर और शिव ठाकरे के बीच काफी बहस हो जाती है. निमृत अपने रूम में जाकर रोने लगती हैं. शिव उन्हें कहते हैं कि, उन्हें ओवरएक्टिंग कर रही हैं. इस पर निमृत और गुस्सा हो जाती हैं. वह ये भी कहती हैं कि, उनकी तबीयत खराब है. उन्होंने कहा, “मैंने गलत इंटेंशन से किसी को कुछ नहीं बोला.” साजिद उन्हें बताते हैं कि, वह गलत हैं. इस पर निमृत कहती हैं कि, उन्हें एग्जाइटी इश्यूज हैं और वह अपनी दवाई नहीं ले रही हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन और टीना के प्यार के बीच आया ये शख्स, ‘I Love You’ बोलने पर छिड़ी मोहब्बत की जंग