Bigg Boss 16: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अपने आखिरी पड़ाव में है. सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि, निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को बिना मेहनत के ही फिनाले का टिकट मिल गया है. निमृत को फिनाले का टिकट मिलने का सबसे बड़ा कारण ‘बिग बॉस’ का गेम है. ‘बिग बॉस’ ने अपना गेम फिर से शुरू किया है. शो के पहले दिन जिस तरह निमृत को कैप्टन बनाया गया था, फिनाले के एक महीने पहले भी सब शुरू से शुरू हो रहा है.


निमृत कौर बनीं कैप्टन


निमृत कौर अहलूवालिया से बाकी घरवालों को कैप्टेंसी छीननी होगी. जो भी कैप्टन बनेगा, उसे फिनाले का टिकट मिलेगा. अभी एक महीना है और सभी कंटेस्टेंट्स को फिनाले में पहुंचने के लिए निमृत से कैप्टेंसी छीननी पड़ेगी. ‘बिग बॉस’ के इस फैसले से प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), टीना दत्ता (Tina Datta) समेत बाकी घरवाले नाराज हो जाते हैं. प्रियंका कहती दिखाई दीं कि उन्हें बिना मेहनत किए कैप्टेंसी मिल गई. टीना, शालीन और प्रियंका निमृत से कैप्टेंसी छीनने के लिए प्लानिंग भी करते नजर आए.






निमृत और बिग बॉस हुए ट्रोल


इस बीच सोशल मीडिया पर भी निमृत कौर के खिलाफ जंग छिड़ गई है. फैंस काफी नाराज हैं कि निमृत को बिना मेहनत किए ही कैप्टेंसी मिल गई. एक यूजर ने लिखा, “प्रियंका ने निम्मो और मेकर्स के फेवरेटिज्म का पर्दाफाश किया.” लोगों का कहना है कि ‘बिग बॉस’ खुलकर मंडली खासकर निमृत कौर अहलूवालिया का फेवर कर रहे हैं. निमृत ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. अब तक उनके नाम 103 हजार ट्वीट्स किए जा चुके हैं.






















बीते एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Datta), सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) नॉमिनेट हो गए हैं. देखना होगा कि इस हफ्ते किसकी घर से छुट्टी होती है.


यह भी पढ़ें- Masterchef India: तीन बच्चों को खोया लेकिन नहीं मानी हार, पढ़ें उर्मिला 'बा' ने कैसे तय किया मास्टरशेफ तक का सफर