Bigg Boss 16: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को बीते काफी समय से टोका जा रहा है कि वह मंडली (शिव, साजिद, स्टेन और अब्दू) से हटकर अपना गेम खेले. इसको लेकर घरवाले तो उन्हें निशाना बनाते रहते हैं, हाल ही में उनके पिता सुरपाल सिंह (Nimrit Kaur Ahluwalia Father) ने भी एक्ट्रेस को मंडली से हटकर गेम खेलने की नसीहत दी. इस बीच एक्ट्रेस ने एक ऐसी बात बोल दी, जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया कि शायद उन्हें शिव से प्यार हो गया है.
यूं तो निमृत कौर को कई बार कहा गया है कि मंडली के साथ रहने के बाद से ही उनका गेम सामने नहीं आ रहा है. जब उनके पिता शो के ‘फैमिली वीक’ में पहुंचे तो उन्होंने आते ही साजिद खान (Sajid Khan) से बचने की नसीहत दी और उन्हें मंडली से हटकर अपना गेम खेलने के लिए कहा. पहले तो निमृत पापा की बातों पर बुरा मान जाती हैं, लेकिन बाद में वह राजी हो जाती हैं. इसके बाद निमृत के पिता शिव ठाकरे (Shiv Thakare) से बात करते हैं और उन्हें कहते हैं कि अब निमृत को अकेले गेम खेलने की जरूरत है.
शिव के लिए निमृत दे सकती हैं ट्रॉफी की कुर्बानी
निमृत के पिता शिव से कहते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस को उनसे और मंडली से दूरी बनाने के लिए कहा है, क्योंकि उनका गेम निखरकर नहीं आ रहा है. इसलिए अगर निमृत उनसे दूरी बनाकर चलती हैं तो उन्हें कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. शिव उनकी बात को समझते हैं और इससे सहमति जताते हैं. आखिर में निमृत साजिद से पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी कहा है कि वह ट्रॉफी के लिए उन्हें दगा देंगी. साजिद इस पर हामी भरते हैं और पूछते हैं कि क्या वह कभी शिव को धोखा नहीं देंगी. अगर ट्रॉफी या शिव में से किसी को एक चुनना हो तो क्या वह ट्रॉफी नहीं चुनेंगी. निमृत जवाब देती हैं कि अगर उन्हें शिव या ट्रॉफी में से किसी एक चुनना होगा तो वह शिव को चुनेंगी.
निमृत के स्टेटमेंट से फैंस हुए गदगद
साजिद खान उनकी बात सुनकर हैरान रह जाते हैं. वह कहते हैं कि शायद उन्होंने ही निमृत के बारे में गलत समझा है. खैर, शिव के लिए निमृत की दोस्ती का नजारा तो कई बार देखने को मिला, लेकिन शिव के लिए निमृत की कुर्बानी के बारे में जानकर फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए. एक यूजर ने कहा, “निमृत को शिव से प्यार हो रहा है.” साथ ही कई फैंस ने ये भी कहा कि निमृत शिव को बतौर फ्रेंड काफी पसंद करती हैं. कई लोग निमृत के इस स्टेटमेंट के बाद उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी के कारण टूटने वाला था अशनीर ग्रोवर का घर! तलाक तक पहुंच गई थी बात