Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान को लेकर काफी सुर्खियां में रहा. सीजन के पहले हफ्ते में ही सुंबुल और शालीन के रिश्ते पर उंगली उठना शुरू हो गया था. फिर वीकेंड का वार में सुंबुल के पिता तौकीर हसन आए और उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाया और शालीन से दूर रहने की हिदायत दी, लेकिन सुंबुल ने शालीन संग दोस्ती नहीं तोड़ी. हाल ही में, सुंबुल शालीन को लेकर काफी पजेसिव हो गईं, जिस पर उन्हें फटकार मिली.


होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार में सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) को शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के लिए ‘ऑब्सेसिव’ कहा था. इस पर काफी बवाल खड़ा हो गया था. फिर सुंबुल के पिता ने बीमारी की बात कहते हुए अपनी बेटी से फोन पर बात की थी और शालीन व टीना से दूर रहने के लिए कहा था. इस पर बार-बार शालीन, सुंबुल को ताने कस रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने सुंबुल को नॉमिनेट तक कर दिया.


शालीन ने तंज के साथ सुंबुल को किया नॉमिनेट


शो के अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है. कलर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान को नॉमिनेट कर देते हैं. वह इसकी वजह बताते हुए कहते हैं कि, उनके पापा ने कहा कि वह उन्हें बचा लेंगे. इस पर सुंबुल उन्हें करारा जवाब देती हैं. सुंबुल कहती हैं, “मुझे नॉमिनेट कर रहे या मेरे पापा को कर रहे.”






शिव ठाकरे भी हुए नॉमिनेट


अर्चना गौतम (Archana Gautam) शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को नॉमिनेट कर देती हैं. वह उन्हें अनफेयर बताती हैं और कहती हैं कि, वह बस अपनी मंडली के बारे में सोचते हैं. अब देखना होगा कि, इस हफ्ते नॉमिनेशन वॉर जोन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं.


शिव ने निमृत को बनाया नया कैप्टन


आने वाले एपिसोड में शिव ठाकरे के साथ कैप्टेंसी भी चली जाती है. जब बिग बॉस उनसे पूछते हैं कि, कौन अगला कैप्टन बनेगा तो वह निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) का नाम लेते हैं. इस पर टीना दत्ता भड़क जाती हैं, क्योंकि उन्होंने पहले ही सबसे कह दिया था कि वह कैप्टन बनना चाहती हैं. वह शिव की मंडली को तोड़ने की बात कहती हैं. यही नहीं, निमृत से भी उनकी गंदी लड़ाई हो जाती है.






यह भी पढ़ें- Bigg Boss Marathi Season 4: बिग बॉस में हुई Rakhi Sawant की वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर में आते ही बोलीं- मैं सबकी मां हूं...