Bigg Boss 16 Where And When To Watch: टीवी का सबसे ज्यादा चर्चित शो 'बिग बॉस सीजन 16' आज यानि 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस के इस सीजन का ग्रैंड प्रीमियर दो भागों में टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस 16 के कई प्रोमो जारी हो चुके हैं जिसमें शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) फिल्मी अवतार में नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के इस नए सीजन को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. दर्शकों के बीच शो को लेकर काफी एक्साइटमेंट है क्योंकि इस बार 'बिग बॉस खुद खेलेगा' वाली थीम बार-बार सुनाई दे रही हैं. वहीं शो के नियमों में भी बदलाव किया गया है. हम यहां आपको बता रहे हैं सलमान खान के इस सुपरहिट रिएलिटी शो को आप कब और कहां देख सकते हैं.
यहां देख सकते हैं बिग बॉस 16
सलमान खान (Salman Khan) करीब 12 सीजन से लगातार बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस सीजन 16 आज से शुरू हो जाएगा. कलर्स चैलन पर रात साढ़े 9 बजे दर्शक ये शो देख सकते हैं. जो लोग टीवी पर ये शो नहीं देख सकते वो भी लाइव मोबाइल पर वूट ऐप के जरिए इस शो को देख सकते हैं. बिना टीवी के भी फैंस कहीं भी, कभी भी बिग बॉस शो देख सकते हैं. इसके लिए दर्शकों को वूट (Voot) सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यहां फैंस 24 घंटे लाइव बिग-बॉस का मजा ले सकते हैं. वूट पर फैंस को आने वाले एपिसोड की भी झलकियां मिलती रहेंगी.
बदल गए हैं बिग बॉस के सभी नियम
बता दें कि, बिग बॉस सीजन 16 में शो की थीम और फॉर्मेट भी नया होगा. सलमान ने अपने पहले प्रोमो में बताया था कि, इस बार बिग-बॉस हाउस में ग्रेविटी से लेकर दिन-रात तक बदल सकते हैं. अब देखना ये है कि शो के कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में कैसे रहेंगे. इस बार बड़े-बड़े टीवी स्टार्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं.
ये हैं बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 16 कंफर्म कंटेस्टेंट में टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज सिंह, सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया के नाम शामिल हैं. खतरों के खिलाड़ी की दो कंटेस्टेंट्स कनिका मान और जन्नत जुबैर के नाम पर भी अटकलें बनी हुई हैं.