Bigg Boss 16: सोफे पर बैठने को लेकर प्रियंका की शिव से हुई बहस, ताना मारते हुए बोलीं- 'नहीं हो जेंटलमैन'
Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे की अक्सर कई मुद्दों पर बहस होती रहती है. शुक्रवार के वार एपिसोड में भी दोनों की सोफे पर बैठने को लेकर काफी बहस हो गई.
Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 में कंटेस्टेंट छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़े करते नजर आते हैं. प्रियंका भी घर की ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिनकी कई घरवालों से बिल्कुल नहीं बनती हैं और अक्सर उनका झगड़ा होता रहता है. शुक्रवार के वार में भी प्रियंका की शिव से काफी बहस हो जाती है.
सोफे पर बैठने को लेकर शिव और प्रियंका के बीच हुई बहस
शुक्रवार के वार एपिसोड के लिए प्रियंका ने काफी हैवी लहंगा कैरी किया था इस वजह से वे चेयर पर नहीं बैठ पा रही थीं. वहीं जब फराह खान की बिग टीवी के जरिए घर में एंट्री का टाइम होता है तो प्रियंका निमृत, शिव और सुंबुल से सोफे पर जगह देने के लिए कहती हैं लेकिन सुंबुल कहती हैं कि वहां स्टैन बैठेगा. इस पर प्रियंका कहती हैं कि वे हैवी लहंगा पहने हुए हैं और वे चेयर पर नहीं बैठ पा रही हैं. इसके बाद वे सोफे पर जाकर बैठ जाती हैं. इसे लेकर शिव और प्रियंका के बीच बहस शुरू हो जाती है.
प्रियंका ने शिव को मारा जेंटलमैन ना होने का ताना
प्रियंका इसके बाद फिर शिव पर कमेंट करते हुए कहती है कि अगर जेंटलमैन होते तो उठ जाते इस पर शिव भड़क जाते हैं और कहते हैं कि क्या ये हर बार लड़की-लड़की का कार्ड खेलती रहती हो. शिव कहते हैं कि मैं बोलूं क्या कि स्त्री क्या होती है. शिव कहते हैं कि अगर आराम से बोलती तो हम उठ जाते. इस पर प्रियंका कहती हैं कि मैंने आराम से ही बोला था. बाद में शिव, स्टैन, सुंबुल और निमृत सभी सोफे पर से उठकर चले जाते हैं और चेयर पर जाकर बैठ जाते हैं.
फराह खान ने कहा पठान का मनाते हैं जश्न
इसके बाद घर में फराह खान की एंट्री हो जाती है. फराह खान कहती हैं कि क्या हो रहा है इस घर में. इसके बाद फराह खान प्रियंका को कहती है कि तुम्हारी आवाज दूर-दूर तक आ रही है. फिर प्रियंका बताने लगती हैं कि वे केन वाले लहंगे की वजह से चेयर पर बैठ नहीं पा रही थी लेकिन शिव बहस करने लगे. इसके बाद फराह खान कहती हैं कि चलो अब हो गया हम सब पठान का जश्न मनाते हैं और सभी डांस करते हैं. इसके बाद फराह खान कहती हैं कि आज मैं आई हूं तो ऐश करके रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-20 सालों से BF संग लिव इन रिलेशन में रह रही है ये मशहूर हीरोइन, शादी के नाम पर लगता है डर!