Bigg Boss 16: रूम ऑफ 4 के लिए प्रियंका और शिव के बीच हुई 'वॉर', दोनों ने एक दूसरे की अकड़ निकालने का दिया चैलेंज
Bigg Boss 16: बिग बॉस के रूम ऑफ 2 और 6 बंद करने के फैसले के बाद शिव और प्रियंका के बीच काफी झगड़ा हो जाता है दोनों एक दूसरे की असलियत और अकड़ निकालने की बात करते हैं.

Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 प्रियंका ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिनकी अक्सर कई घरवालों से काफी बहस होती रही है. शिव के साथ भी पूरे सीजन में उनकी बहस हुई है. वहीं 26 जनवरी के एपिसोड में भी शिव और प्रियंका के बीच रूम ऑफ 4 को लेकर काफी झगड़ा होता है.
प्रियंका और शिव के बीच रूम ऑफ 4 को लेकर हुई वॉर
दरअसल बिग बॉस ने रूम ऑफ 2 और 6 को परमानेंटली बंद कर दिए हैं जिसके बाद प्रियंका कहती हैं कि मुझे रूम ऑफ 4 ही चाहिए. वहीं अर्चना कहती हैं कि मुझे रूम ऑफ 3 में ही जाना है. इधर शिव कहते हैं कि आप तीनों लड़कियां रूम ऑफ 3 में रह सकते हैं. शिव कहते हैं कि मुझे ठंड की प्रॉब्लम हैं इसलिए मुझे रूम ऑफ 4 चाहिए. वहीं प्रियंका रूम ऑफ 4 लेने के लिए अड़ जाती हैं. इस पर शिव गुस्से में कहते है कि किसी के बाप में दम है तो सो कर दिखाओ मैं ही सोउंगा रूम ऑफ 4 में .इसके बाद प्रियंका और टीना रूम ऑफ 4 के बेड पर जाकर लेट जाती हैं. वहीं शिव भी आ जाते हैं. और कहते हैं कि तुम्हारे घरवाले सुनते होंगे धमकी यहां नहीं सुनेंगे तुम्हारी धमकी.
प्रियंका ने कहा शिव खाने पर करते हैं भेदभाव
वहीं प्रियंका कहती हैं कि हम खाना खा रहे थे ये उठ कर चले गए तो हम इसके बारे में क्यों सोचें. इस पर शिव कहतै हैं कि ये एक नंबर की निगेटिव लड़की है. इसके बाद शिव क्लियर करते हैं कि हम डाइनिंग टेबल पर से इसलिए उठ कर गए थे क्योंकि जब हम इतने दिनों से खाना खा रहे थे तो ये एक बार भी कभी वहां नहीं आई वहीं अब जब हम उठकर गए तो उसे भी तो फील हो कि कितना दुख पहुंचता है.
शिव ने प्रियंका को कहा मुझे अकड़ निकालना आता है
काफी बहस के बाद भी प्रियंका और शिव दोनों रूम ऑफ 4 छोड़ने को तैयार नहीं होते हैं. प्रियंका कहती हैं कि कितने ओबसेस हैं मुझसे लोग. वहीं शिव कहते है कि तुम्हे देख कर तो दिन खराब हो जाता है लेकिन मुझे अकड़ निकालना आता है. वहीं इसके बाद फिर शिव और प्रियंका के बीच बहस हो जाती है. प्रियंका कहती हैं कि शिव तेरी सच्चाई मैं दुनिया के सामने लाउंगी और तेरी गंदगी के मुखौटे हटाउंगी. प्रियंका ये भी कहती हैं कि मैं और टीना यहीं रहेंगे और पूरी रात लड़ाई करो.
Room allocation ko lekar gharwaalon ke beech hui tu-tu main-main. Whose side are you on? 🙋🏻♂️🙋🏻#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/UDD8auWdNQ
— ColorsTV (@ColorsTV) January 26, 2023
प्रियंका ने कहा तुम्हारी असलियत निकलेगी
प्रियंका शिव को कहती है कि ये मेरे बारे में गंदा-गंदा बोल रहा है. इसके बाद शिव कहते हैं कि मैंने कुछ गंदा नहीं बोला. शिव कहते हैं कि प्रियंका तुम्हारी असलियत निकलेगी अब. प्रियंका चिल्लाते हुए कहती हैं कि पूरी रात बैठो अब. प्रियंका शिव को कहती है कि मैं यही हूं टेंशन मत लो. शिव भी कहते है कि तू भी टेंशन मत ले मैं भी यही हूं. इसके बाद शिव कहते हैं कि विद रिस्पेक्ट तुम्हारी अकड़ यहीं टूटेगी. वहीं प्रियंका कहती हैं कि पिछले 10 दिनों से लड़की का कार्ड खेल रहा है. शिव कहते है कि लड़की का कार्ड तो पूरे सीजन यही खेलती रही है.शिव फिर प्रियंका को कहते हैं कि किसी ने तुम्हारी अकड़ नहीं निकाली होगी तुम्हारी मैं निकालूंगी.
प्रियंका और टीना ने छोड़ा रूम ऑफ 4
हालांकि इसके बाद किसी तरह अर्चना प्रियंका को मना ही लेती हैं. बाद में प्रियंका और टीना रूम ऑफ 4 छोड़ देती हैं और कहती हैं कि वे अर्चना के साथ रूम ऑफ 3 में रहने को तैयार हैं. लेकिन टीना कहती है कि वे मेकअप करन के लिए रूम ऑफ 4 में आएंगी जिसे शिव मान जाते हैं.
ये भी पढ़ें;-गरीब बच्चो को कपड़ों बांटती नजर आईं Sapna Choudhary... हरियाणवी डांसर की दरियादिली देख इमोशनल हुए फैंस- Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

