Bigg Boss: प्रियंका की इस कंटेस्टेंट के साथ अब बढ़ रही नजदीकियां, क्या अंकित गुप्ता का पत्ता होगा साफ?
Bigg Boss Update: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहा है. इस शो में एक मशहूर एक्ट्रेस का दिल घर के एक सदस्य पर आ गया है, इनकी कहानी अब सुर्खियां बटोर रही हैं.
Bigg Boss 16 Latest Update: 'बिग बॉस' की शुरुआत से ही एक जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और वो थी प्रिंयका चाहर (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की. लेकिन अब अंकित गुप्ता शो से बाहर हो गए हैं तो अब लगता है प्रियंका का दिल किसी और पर आने लगा है. प्रियंका की नजदीकियां घर के दूसरे सदस्य के साथ बढ़ने लगी हैं और ये सब देखकर अंकित गुप्ता का पारा हाई हो सकता है. जी हां, इन दिनों प्रियंका घर के दूसरे सदस्य की बातें सुनकर शर्माने लगी हैं और ये सब देखकर फैंस भी काफी हैरान हैं.
प्रियंका और स्टैन की बढ़ती नजदीकियां
आपको बता दें, प्रियंका के संग जिसकी खिचड़ी पक रही है, वो है एमसी स्टैन (MC Stan) . 19 जनवरी के एपिसोड में स्टैन ने मंडली के बीच बैठकर कहा कि प्रियंका अगर जोर-जोर से चिल्लाना बंद कर दे तो क्यूट लगती है. ये सुनकर प्रियंका चाहर ब्लश करती हैं और उन्हें थैंक्स भी बोलती हैं. बस फिर क्या था, घरवालों को एक नया मुद्दा मिल गया. शिव और सुम्बुल ने इन दोनों को छेड़ना शुरू किया और स्टैन भी इस छेड़खानी का लुत्फ उठाते दिखे. वहीं एक एपिसोड में प्रियंका के एक्सरसाइज करने पर स्टैन कहते हैं कि तुम्हें जरूरत नहीं तुम वैसे ही फिट हो. यह सुनकर प्रियंका ब्लश करने लगती हैं. दोनों के बीच बढ़ रही इन नजदीकियों को घरवाले भी नोटिस कर रहे हैं.
स्टैन ने की प्रियंका की तारीफ
बता दें कि प्रियंका का नाम पहले अंकित गुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा था. दोनों ने बिग बॉस के घर में कई बार एक-दूसरे के करीब आए लेकिन अंकित के जाने के बाद प्रियंका अब स्टैन के करीब आ रही हैं. हाल ही में एक एस्ट्रोलॉजर घर के अंदर आए थे और उन्होंने कहा था कि प्रियंका और अंकित के रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है. तो क्या उस एस्ट्रोलॉजर की बात सच होने वाली है? क्या वाकई ये अंकित और प्रियंका की लव स्टोरी का अंत है?
यह भी पढ़ें- शादी के तुरंत बाद राखी पर टूटा दुखों का पहाड़, अस्पताल में मां... अब एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरेज!