Bigg Boss 16: ‘कैमरे के सामने खोलूं तुम्हारी पोल’, अंकित ने प्रियंका को दे डाली धमकी, एक-दूसरे को बताया ‘घटिया’
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के रिश्ते में दरार आती दिख रही है. लेटेस्ट प्रोमो में दोनों ने एक-दूसरे को पोल खोलने की भी धमकी दी.
![Bigg Boss 16: ‘कैमरे के सामने खोलूं तुम्हारी पोल’, अंकित ने प्रियंका को दे डाली धमकी, एक-दूसरे को बताया ‘घटिया’ Bigg Boss 16 Priyanka Chahar Choudhary Ankit Gupta threatened to open their secrets Bigg Boss 16: ‘कैमरे के सामने खोलूं तुम्हारी पोल’, अंकित ने प्रियंका को दे डाली धमकी, एक-दूसरे को बताया ‘घटिया’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/defe3db32c5e2fd86d42f032458400381667376718160454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Promo: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में ‘उड़ारियां’ के स्टार्स प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की केमिस्ट्री उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है.
शो में आने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को सबसे अच्छा दोस्त बताया था और उनका लव एंगल वन साइडेड लग रहा था, लेकिन बीते दिनों अंकित गुप्ता ने इशारा किया था कि, उनकी तरफ से भी प्यार है. हालांकि, अब उनके बीच दूरियां पैदा होती दिख रही हैं.
दरअसल, बीते एपिसोड में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और प्रियंका की लड़ाई हो जाती है. शालीन प्रियंका पर आरोप लगाते हैं कि, उन्होंने उनके मेडिकल कंडीशन का मजाक बनाया है. काफी समय तक उनके बीच लड़ाई होती है और अंकित बीच-बचाव करते हैं. बाद में अंकित जब प्रियंका को शांत रहने के लिए कहते हैं तो प्रियंका भड़क जाती हैं. वह अंकित को चुप करने के लिए कहती हैं.
प्रियंका-अंकित के रिश्ते में आई दरार
प्रियंका और अंकित के बीच कहासुनी हो जाती है और साजिद उन्हें सुलह करने के लिए कहते हैं. बाद में प्रियंका रोती हैं और अंकित उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन प्रियंका उन्हें दूर रहने के लिए कहती हैं. वह ये भी कहती हैं कि, वह पिछले 2 सालों से उन्हें झेल रही हैं. अंकित नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि, हमेशा उनकी ही गलती होती है ना. बाद में अंकित वहां से चले जाते हैं.
View this post on Instagram
अंकित-प्रियंका ने एक-दूसरे को दी धमकी
अब इसका लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकित और प्रियंका एक-दूसरे की पोल खोलने की धमकी दे रहे हैं. वीडियो में प्रियंका अंकित से कहती हैं, “आप मेरे लिए एग्जिस्ट नहीं करते हैं और मैं आपके लिए एग्जिस्ट नहीं करती.”
अंकित कहते हैं, “मुझे तुमसे कोई उम्मीद भी नहीं है. बताऊं कैमरे के सामने खोलूं पोल.” प्रियंका भड़क जाती हैं और कहती हैं, “यहां ब्लैकमेलिंग क्या चल रही है अंकित गुप्ता. मैं खोलूं पोल.” यही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे को ‘घटिया’ भी बताया. फिर प्रियंका वहां से रोती हुई चली जाती हैं और कसम खाती हैं कि, अब से वह अंकित से कभी बात नहीं करेंगी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- KBC 14: बिग बी के कंधे की मालिश करते दिखे अनुपम खेर, इस बात ने ‘ऊंचाई’ स्टार्स के आंखों में ला दिए आंसू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)