Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर के भाई ने मेकर्स पर लगाया ये आरोप, इमोशनल नोट में लिखा- बुली करने वाले जीतते नहीं...
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' की मजबूत कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी के भाई योगेश चौधरी ने एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है और मेकर्स को खरी-खोटी सुनाई है.
![Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर के भाई ने मेकर्स पर लगाया ये आरोप, इमोशनल नोट में लिखा- बुली करने वाले जीतते नहीं... Bigg Boss 16 Priyanka Chahar Choudhary Brother slammed Makers says they bully her Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर के भाई ने मेकर्स पर लगाया ये आरोप, इमोशनल नोट में लिखा- बुली करने वाले जीतते नहीं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/dc65de54b1fa82166379f76c71e6aea91669864812567454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chahar Brother On Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर चौधरी कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वह खुलकर अपनी बात रखती हैं. हालांकि, कई बार उन्हें बिग बॉस की तरफ से डबल स्टैंडर्ड कहा गया है, क्योंकि वह अर्चना गौतम (Archana Gautam) को अपना दोस्त तो कहती हैं, लेकिन उनका साथ नहीं देती हैं. अब प्रियंका के भाई ने मेकर्स पर गुस्सा जाहिर किया है.
प्रियंका के भाई ने मेकर्स पर लगाया ये आरोप
प्रियंका चाहर के भाई योगेश चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. नोट में उन्होंने लिखा, “परी दीदी सबसे मजबूत लोगों में से एक हैं, जिनसे शायद ही आप कभी मिले होंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, आप हर दिन उन्हें ऐसे ही तोड़ते रहें. वह हर चीज को मुस्कान के साथ झेल रही हैं. भले ही वह मजबूत हैं, लेकिन मेंटली परेशान हैं. नेशनल टेलीविजन पर उन्हें ताने मारना और बुली करना वास्तव में अप्रत्यक्ष रूप से बुली कल्चर को बढ़ावा देना है.”
View this post on Instagram
प्रियंका के भाई ने आगे कहा, “असल जिंदगी में बुली करने वाले लोग जीतते नहीं हैं. उन्हें सजा मिलती है. नेक दिल वाले ही जीतते हैं. यह सिर्फ उनके बारे में नहीं है. यह इस बारे में है कि आप हमारे समाज के लोगों को कौन से मूल्य और मैसेज भेज रहे हैं. कृपया अच्छा बने. भारत देख रहा है.” प्रियंका चाहर के फैंस भी उनके भाई की इन बातों का सपोर्ट कर रहे हैं.
इमोशनल हो गई थीं प्रियंका
बता दें कि, प्रियंका चाहर को सिर्फ डबल स्टैंडर्ड ही नहीं, बल्कि अंकित गुप्ता के प्रति डोमिनेटिंग भी कहा गया था. बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के अलावा सलमान खान ने अंकित गुप्ता को कंट्रोल करने के लिए प्रियंका को कई बार खरी-खोटी सुनाई है. इसकी वजह से प्रियंका काफी इमोशनल भी हो गई थीं. अंकित से उनकी बातचीत भी नहीं हो रही थी. हाल ही में, दोनों के बीच सुलह हुई.
यह भी पढ़ें- KBC 14: इस कंटेस्टेंट की पैरेंटिंग स्टाइल से इंप्रेस हुए अमिताभ बच्चन, ऐसे किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)