Bigg Boss 16 Winner Name: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले जल्द ही आने वाला है. सभी कंटेस्टेंट्स ने कमर की पेटी बांध ली है और ट्रॉफी हासिल करने के लिए जी जान लगाकर गेम खेल रहे हैं. इस बार का सीजन सुपरहिट साबित हुआ. सभी कंटेस्टेंट्स ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. अब फिनाले करीब है तो चर्चाएं तेज हैं कि इस बार ट्रॉफी कौन जीतेगा. सोशल मीडिया पर विनर के नाम पर खूब चर्चा हो रही है.
‘बिग बॉस 16’ में सभी कंटेस्टेंट्स मजबूती के साथ गेम खेल रहे हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा जिसने लोगों का ध्यान खींचा, वह शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने खींचा है. शिव और प्रियंका को विनर के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वे मजबूती के साथ गेम खेलते हैं और अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखते हैं.
विनर के नाम की हो रही चर्चा
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, शो की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी अपने नाम कर सकती हैं. ‘बिग बॉस 16’ से जुड़े अपडेट देने वाले फैन पेज द खबरी के ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए ‘बिग बॉस 16’ के विनर के नाम का दावा किया गया. ट्वीट में लिखा है, “प्रियंका चाहर चौधरी ‘बिग बॉस 16’ को जीत रही हैं. इसे सेव कर लीजिए और स्क्रीनशॉट ले लीजिए और मुझे फिनाले के दिन भेजिएगा.” इस पोस्ट पर प्रियंका के फैन भी उन्हीं को विनर बता रहे हैं.
कौन होगा आज एविक्ट?
खैर, ये तो ग्रैंड फिनाले में ही पता चल पाएगा कि कौन सा कंटेस्टेंट शो की ट्रॉफी ले जाएगा. फिलहाल, शो में अभी कुल 8 कंटेस्टेंट्स हैं. टीना दत्ता, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टेन, सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम हैं. वीकेंड का वार में सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) को घरवालों की रजामंदी के साथ एविक्ट कर दिया गया जाएगा.